हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है. उसके 12 विधायकों ने पार्टी बदलने की अर्जी दी है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को इसकी जानकारी दे दी है. कांग्रेस के पास कुल 18 विधायक हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि दो तिहाई सदस्यों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है, लिहाजा उन पर दल बदल कानून का असर नहीं पड़ेगा. इन नेताओं ने अपना विलय टीआरएस में करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-पंजाब कांग्रेस में 'खटपट', कैबिनेट बैठक में नहीं आए सिद्धू
तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. टीआरएस को 88 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन पिछले पांच महीनों में कांग्रेस पार्टी के दो तिहाई विधायकों ने पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया. इससे कांग्रेस पार्टी सख्ते में आ गई है.