पटना : बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच बिहार चुनाव हो रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए हैं. कई नेताओं ने भी कोरोना से बचते हुए मतदान के इस पर्व महापर्व में भाग लेने की अपील की है. आइए जानते हैं कि किसने क्या कुछ कहा.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है कि वे इस महापर्व में हिस्सा लें. इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से उनका एक वीडियो जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र को समय-समय पर सैनिटाइज किया गया है. मतदान केंद्र पर हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर पानी साबुन, और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. यह व्यवस्था हर प्रवेश द्वार और निकास द्वार दोनों पर होगी. शारीरिक दूरी बनी रहे इसके लिए अगल-अलग चिह्न बनाए जाएंगे.
-
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता संदेश#ElectionDepartmentBihar#Elections_2020 #CeoBihar pic.twitter.com/Q2NIkGPH5C
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता संदेश#ElectionDepartmentBihar#Elections_2020 #CeoBihar pic.twitter.com/Q2NIkGPH5C
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 24, 2020बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता संदेश#ElectionDepartmentBihar#Elections_2020 #CeoBihar pic.twitter.com/Q2NIkGPH5C
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 24, 2020
चुनाव आयोग ने प्रसिद्ध गायक जसबीर जस्सी का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसमें जसबीर जस्सी चुनाव आयोग द्वारा किए गए इंतजाम के बारे में लोगों को बता रहे हैं.
-
श्री जसबीर जस्सी, @JJassiOfficial प्रसिद्ध गायक, कलाकार एवम् भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय आइकॉन का बिहार विधान सभा व विभिन्न उप-चुनाव के मतदाताओं को उत्साहपूर्वक मतदान करने का संदेश।#BiharAssemblyElection2020 #NoVoterToBeLeftBehind #ECI #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/5HFK0Lh1NQ
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री जसबीर जस्सी, @JJassiOfficial प्रसिद्ध गायक, कलाकार एवम् भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय आइकॉन का बिहार विधान सभा व विभिन्न उप-चुनाव के मतदाताओं को उत्साहपूर्वक मतदान करने का संदेश।#BiharAssemblyElection2020 #NoVoterToBeLeftBehind #ECI #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/5HFK0Lh1NQ
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 25, 2020श्री जसबीर जस्सी, @JJassiOfficial प्रसिद्ध गायक, कलाकार एवम् भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय आइकॉन का बिहार विधान सभा व विभिन्न उप-चुनाव के मतदाताओं को उत्साहपूर्वक मतदान करने का संदेश।#BiharAssemblyElection2020 #NoVoterToBeLeftBehind #ECI #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/5HFK0Lh1NQ
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 25, 2020
इतना ही नहीं बिहार चुनाव में लोगों की अधिक भागीदारी हो इसके लिए चुनाव आयोग ने अपने सोशल अकांउट पर कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए हैं. इसका असर भी दिखाई पड़ रहा है. कोरोना महामारी के बीच अबतक तकरीबन 47 फीसदी मतदान हुआ है.
इसके अलावा कई नेताओं ने कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों को ख्याल रखते हुए मतदाओं से इस महापर्व में भाग लेने के लिए अपील की है.
पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान.
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा.
भाजपा प्रमुख नड्डा का बयान
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें.
चिराग पासवान
एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में आप सभी से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, ताकि बिहार को बिहार1st बिहारी1st बनाया जा सके. कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र को भी मज़बूत करना है. लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है.
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं, तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.
तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने.