इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि न्यायालय राम मंदिर के लिये राम लला की जन्मभूमि दे रहा है, लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदान को सलाम.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने मंदिर आंदोलन की सफलता का श्रेय अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को दिया है. उन्होंने फैसले पर 'हार्दिक प्रसन्नता' जाहिर की.
उन्होंने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं. अब, तीन महीने के अंदर मंदिर निर्माण की योजना तैयार कर ली जाएगी.' गोविंदाचार्य ने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र हर हाल में बना रहना चाहिए जिससे वह 'राम मंदिर' से 'राम राज्य' की दिशा में बढ़ सके.
यह पूछे जाने पर कि वह राम मंदिर निर्माण के आंदोलन की सफलता का श्रेय किसे देंगे, उन्होंने कहा, 'लाखों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है. आंदोलन के नेतृत्व के लिये, मैं सबसे ज्यादा श्रेय अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को दूंगा.'