नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुए हमले के संबंध में नौ संदिग्धों की पहचान के चंद घंटे बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'अत्यंत त्वरित' जांच के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की.
मंत्री ने 'कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन' द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'मैं हालिया मामले में बेहद त्वरित जांच के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना करता हूं...मेरा मानना है कि यह आपकी सफलता है'
इसी क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेएनयू छात्रों के हिंसा में संलिप्त होने से वह व्यथित हैं.