ETV Bharat / bharat

रेलवे ने अपने कार्यक्रम में दिखाया ईटीवी भारत का वीडियो, लोगों ने की सराहना

भारतीय रेल विभाग ने गांधी जी की 150वीं जंयती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में गांधी को श्रद्धांजलि देते समय रेल विभाग ने ईटीवी भारत के विशेष वीडियो को लोगों के बीच प्रस्तुत किया. इसके बाद लोगों ने ईटीवी भारत के इस पहल की खूब सराहना की.

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जंयती है. इस अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ईटीवी भारत ने एक वीडियो लॉन्च किया. वीडियो में महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन गाया जा रहा है. भारतीय रेल विभाग द्वारा गांधी जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ईटीवी भारत के इस वीडियो को दिखाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना की है.

रेलवे बोर्ड रोलिंग स्टॉक के सदस्य राजेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में हमने ईटीवी भारत द्वारा बनाया गया विशेष वीडियो लोगों को दिखाया.

ईटीवी भारत के वीडियों को पीएम मोदी ने किया ट्विवटर पर साझा

उन्होंने कहा कि यह वीडियो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत की संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे इस तरह की पहल को आगे भी शामिल करेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'देश भर के विभिन्न गायकों द्वारा गाया गया यह गीत वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ईटीवी भारत की इस पहल का स्वागत करता है.'

आपको बता दें, रेल मंत्रालय के इस कार्यक्रम में उपस्थित कई छात्रों ने भी ईटीवी भारत की इस पहल की प्रशंसा की.

पढ़ेंः गांधी जयंती पर रेल मंत्रालय ने ETV BHARAT के इस वीडियो को दिखाया

बता दें कि इस वीडियो को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत 'वैष्णव जन से तेने रे कहिये जी' का गायन है, जिसे देश के विभिन्न गायकों ने गाया है. यह समाज को व्यापक संदेश देने वाला भजन है.'

नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जंयती है. इस अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ईटीवी भारत ने एक वीडियो लॉन्च किया. वीडियो में महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन गाया जा रहा है. भारतीय रेल विभाग द्वारा गांधी जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ईटीवी भारत के इस वीडियो को दिखाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ईटीवी भारत की इस पहल की सराहना की है.

रेलवे बोर्ड रोलिंग स्टॉक के सदस्य राजेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में हमने ईटीवी भारत द्वारा बनाया गया विशेष वीडियो लोगों को दिखाया.

ईटीवी भारत के वीडियों को पीएम मोदी ने किया ट्विवटर पर साझा

उन्होंने कहा कि यह वीडियो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत की संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेलवे इस तरह की पहल को आगे भी शामिल करेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'देश भर के विभिन्न गायकों द्वारा गाया गया यह गीत वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ईटीवी भारत की इस पहल का स्वागत करता है.'

आपको बता दें, रेल मंत्रालय के इस कार्यक्रम में उपस्थित कई छात्रों ने भी ईटीवी भारत की इस पहल की प्रशंसा की.

पढ़ेंः गांधी जयंती पर रेल मंत्रालय ने ETV BHARAT के इस वीडियो को दिखाया

बता दें कि इस वीडियो को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत 'वैष्णव जन से तेने रे कहिये जी' का गायन है, जिसे देश के विभिन्न गायकों ने गाया है. यह समाज को व्यापक संदेश देने वाला भजन है.'

Intro:Kindly take the video of this song, which was played during the event, from WhatsApp

New Delhi: To celebrate the spirit of Mahatama, ETV Bharat launched a special video song as a tribute to the father of the nation on the 150th birth anniversary of Mahatama Gandhi. Applauding the initiative, Indian Railways showcased this video during an special event organized for the occasion of Gandhi Jayanti.


Body:While speaking exclusively to ETV Bharat, Member Rolling Stock, Railway Board, Rajesh Agarwal said, "We have organised a special event on the occasion of Gandhi Jayanti as a tribute to the father of this nation. This has showcased the work done across the country in terms cleanliness. We've shown the special song video made by ETV Bharat in the beginning of this event. It is a great initiative showcasing India's culture along with paying a tribute to Mahatama Gandhi." He also wished to include to Indian Railways in such initiatives.

Deepak Kumar, CPRO, Northern Railways, said, "This song sung by various singers from all over the country is really appreciable. Indian Railways welcome this initiative. We'll always encourage the initiatives taken by any individual or a non-governmental organisation for giving tribute to Mahatama Gandhi."

A number of students present at the event of Railway Ministry also praised the initiative of ETV Bharat and wished to share this video at different platforms.


Conclusion:This video was also shared by the Union Minister of Railways Piyush Goyal on Twitter. He tweeted, " This is a rendition of the favourite song of Mahatama Gandhi 'Vaishnav Jan to tene re kahiye je' which has been sung by various singers. This song is a hymn giving a broad message to the society and it is very important life lesson for the country and society."
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.