ETV Bharat / bharat

हैदराबाद निजाम फंड : 'PAK के साथ अदालत के बाहर समझौते का प्रयास किया गया' - net west bank

पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने हैदराबाद के निजाम के धन को लेकर बुधवार को भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. इस पर सातवें निजाम के प्रपौत्र नवाब नजफ अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:08 AM IST

हैदराबाद: ब्रिटेन की अदालत ने हैदराबाद के सातवें निजाम के धन पर भारत के पक्ष में फैसला दिया है. इस फैसले पर उनके प्रपौत्र नवाब नजफ अली ने खुशी जाहिर की है. बुधवार को नवाब नजफ अली ने कहा कि उन्होंने 2008 में पाकिस्तान के साथ अदालत के बाहर समझौते का प्रयास किया था लेकिन पड़ोसी देश ने कोई जवाब नहीं दिया.

ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने हैदराबाद के निजाम के धन को लेकर इस्लामाबाद के साथ दशकों पुराने कानूनी विवाद में बुधवार को भारत के पक्ष में फैसला दिया. यह विवाद 1947 में विभाजन के समय का है और धन लंदन में एक बैंक खाते में जमा है.

निजाम के वंशज और हैदराबाद के आठवें निजाम प्रिंस मुकर्रम जाह और उनके छोटे भाई मुफ्फकम जाह ने नेटवेस्ट बैंक पीएलसी में पड़े साढ़े तीन करोड़ पाउंड को लेकर कानूनी लड़ाई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार से हाथ मिला लिया.

यहां रहने वाले नजफ अली ने कहा, 'हमें खुशी है कि सात वर्षों बाद फैसला आया है. यह 2008 से ही मेरा प्रयास था.'

पढ़ें-हैदराबाद निजाम फंड : भारत के हक में हुआ फैसला, PAK को झटका

उन्होंने कहा, 'मैंने तत्कालीन पाकिस्तान के उच्चायुक्त (भारत में) से बात शुरू की थी. मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. उस वक्त प्रणब मुखर्जी विदेश मंत्री थे. हमने इन सब लोगों से मुलाकात की और उस वक्त हम पाकिस्तान के साथ अदालत के बाहर समझौता करना चाहते थे. 2013 में पाकिस्तान की सरकार ने अदालत में

याचिका दायर कर दावा किया कि यह धन उनका है.'
नजफ अली ने कहा कि प्रिंस मुकर्रम जाह वर्तमान में इंस्तांबुल में रहते हैं जबकि उनके भाई मुफ्फकम जाह लंदन में हैं.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

हैदराबाद: ब्रिटेन की अदालत ने हैदराबाद के सातवें निजाम के धन पर भारत के पक्ष में फैसला दिया है. इस फैसले पर उनके प्रपौत्र नवाब नजफ अली ने खुशी जाहिर की है. बुधवार को नवाब नजफ अली ने कहा कि उन्होंने 2008 में पाकिस्तान के साथ अदालत के बाहर समझौते का प्रयास किया था लेकिन पड़ोसी देश ने कोई जवाब नहीं दिया.

ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने हैदराबाद के निजाम के धन को लेकर इस्लामाबाद के साथ दशकों पुराने कानूनी विवाद में बुधवार को भारत के पक्ष में फैसला दिया. यह विवाद 1947 में विभाजन के समय का है और धन लंदन में एक बैंक खाते में जमा है.

निजाम के वंशज और हैदराबाद के आठवें निजाम प्रिंस मुकर्रम जाह और उनके छोटे भाई मुफ्फकम जाह ने नेटवेस्ट बैंक पीएलसी में पड़े साढ़े तीन करोड़ पाउंड को लेकर कानूनी लड़ाई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार से हाथ मिला लिया.

यहां रहने वाले नजफ अली ने कहा, 'हमें खुशी है कि सात वर्षों बाद फैसला आया है. यह 2008 से ही मेरा प्रयास था.'

पढ़ें-हैदराबाद निजाम फंड : भारत के हक में हुआ फैसला, PAK को झटका

उन्होंने कहा, 'मैंने तत्कालीन पाकिस्तान के उच्चायुक्त (भारत में) से बात शुरू की थी. मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी. उस वक्त प्रणब मुखर्जी विदेश मंत्री थे. हमने इन सब लोगों से मुलाकात की और उस वक्त हम पाकिस्तान के साथ अदालत के बाहर समझौता करना चाहते थे. 2013 में पाकिस्तान की सरकार ने अदालत में

याचिका दायर कर दावा किया कि यह धन उनका है.'
नजफ अली ने कहा कि प्रिंस मुकर्रम जाह वर्तमान में इंस्तांबुल में रहते हैं जबकि उनके भाई मुफ्फकम जाह लंदन में हैं.

(पीटीआई भाषा इनपुट)

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.