ETV Bharat / bharat

नागरिकता संशोधन विधेयक पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं

reaction-on-citizenship-amendment-bill
वेणुगोपाल , अठावले
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 8:36 PM IST

20:14 December 11

सीएबी पर पीएम मोदी का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना : मुकुल वासनिक

मुकुल वासनिक की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बुधवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बयान दिया था कुछ विपक्षी दल नागरिकता विधेयक पर पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से अगर इस तरह की बात कही जाती है तो यह देश की दृष्टि से बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हो सकती है.  

20:05 December 11

संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं करता यह विधेयक : सुबिमल भट्टाचार्जी

सुबिमल भट्टाचार्जी का प्रतिक्रिया

नागरिकता संसोधन विधेयक पर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्जी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय के संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं कर रहा है. 

20:04 December 11

इस बिल के जरिये संविधान का खून कर रही BJP : अली अनवर

अली अनवर की प्रतिक्रिया

जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि भाजपा इस बिल को पेश करके संविधान का खून कर रही है और दुख की बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका समर्थन कर रहे हैं.

19:45 December 11

PAK की भाषा बोल रहे हैं TMC और कांग्रेस नेता : अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यहां पर सीएबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन राजनीतिक है और इस बिल का विरोध तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.  साथ ही 
सिंह ने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. 

19:29 December 11

नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं, यह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं : अठावले

रामदास अठावले की प्रतिक्रिया

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं. यह बिल मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है.'

18:07 December 11

BJP लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है : वेणुगोपाल राव

केसी वेणुगोपाल राव की प्रतिक्रयी

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) लोकसभा में आसानी से पारित हो गया. इसके पक्ष में 311 सांसदों ने मतदान किया. इसके बाद इस बिल को आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया. हालांकि इस विधेयक का पूर्वोत्तर के राज्यों और विपक्षी पार्टियों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसमें देश के नेताओं सहित अन्य  लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव ने कहा कि नागरिक संसोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, देश के लोगों के आधारभूत मूल्यों के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों का ध्यान देश के मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. 

20:14 December 11

सीएबी पर पीएम मोदी का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना : मुकुल वासनिक

मुकुल वासनिक की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बुधवार को दिन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बयान दिया था कुछ विपक्षी दल नागरिकता विधेयक पर पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से अगर इस तरह की बात कही जाती है तो यह देश की दृष्टि से बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हो सकती है.  

20:05 December 11

संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं करता यह विधेयक : सुबिमल भट्टाचार्जी

सुबिमल भट्टाचार्जी का प्रतिक्रिया

नागरिकता संसोधन विधेयक पर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्जी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय के संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन नहीं कर रहा है. 

20:04 December 11

इस बिल के जरिये संविधान का खून कर रही BJP : अली अनवर

अली अनवर की प्रतिक्रिया

जेडीयू के पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि भाजपा इस बिल को पेश करके संविधान का खून कर रही है और दुख की बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका समर्थन कर रहे हैं.

19:45 December 11

PAK की भाषा बोल रहे हैं TMC और कांग्रेस नेता : अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह की प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि यहां पर सीएबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन राजनीतिक है और इस बिल का विरोध तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है.  साथ ही 
सिंह ने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. 

19:29 December 11

नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं, यह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं : अठावले

रामदास अठावले की प्रतिक्रिया

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करता हूं. यह बिल मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है.'

18:07 December 11

BJP लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है : वेणुगोपाल राव

केसी वेणुगोपाल राव की प्रतिक्रयी

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) लोकसभा में आसानी से पारित हो गया. इसके पक्ष में 311 सांसदों ने मतदान किया. इसके बाद इस बिल को आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया. हालांकि इस विधेयक का पूर्वोत्तर के राज्यों और विपक्षी पार्टियों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसमें देश के नेताओं सहित अन्य  लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव ने कहा कि नागरिक संसोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है, देश के लोगों के आधारभूत मूल्यों के खिलाफ है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों का ध्यान देश के मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. 

Intro:New Delhi: After a smooth passage in Lok Sabha, Citizenship Amendment Bill has been tabled in Rajya Sabha, on Wednesday, despite facing a strong protest from the opposition parties. Congress party alleged that the BJP government is basically trying to divert the nation's attention from the real issues including unemployment, economic slowdown and the atrocities against women.


Body:While speaking to ETV Bharat, Congress General Secretary, KC Venugopal said, "Citizenship Amendment Bill is direct attack against the Constitution, against the fundamental values of people of this country. They are basically trying to divert attention of people from the real issues of this nation."

However, Prime Minister Narendra Modi made a strong statement during the BJP's Parliamentary party meeting ahead of today's proceedings by saying that some opposition parties are speaking the same language as Pakistan on CAB.

KC Venugopal accused PM Modi for "misguiding the country" by making such statements over the opposition parties.

Congress' senior leader, Mukul Wasnik said, "It is very unfortunate that our Prime Minister believes that whoever is against their party's ideology, is basically trying to favour Pakistan. India is a democratic country, different political parties can have different ideologies. Making such statements is like imposing dictatorship upon people."


Conclusion:The controversial bill was passed in Lok Sabha, on Tuesday, with a majority votes of 311. Agressive protests have been erupted in various parts of the country. Congress party has also asked the state units to protest against the Citizenship Amendment bill at their state headquarters.
Last Updated : Dec 11, 2019, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.