नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि यह बजट सभी वर्गों को खुश करने वाला है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए सेस पर दोबारा विचार किया जा सकता है.
ईटीवा भारत से बात करते हुए अठावले ने कहा कि मोदी सरकार ने एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत किया है. इसमें गरीबों के लिए काफी कुछ है, इस बजट से उन महिलाओं की समस्याएं भी दूर होंगी जो उद्योग में लगी हुई हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट आर्थिक और समाजिक न्याय देने वाला और नए भारत का निर्माण करने वाला बजट है. इसमें कई तरह टैक्स को बढ़ाया गया है.
पढ़ें- बजट 2019 पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से EXCL. बातचीत
वहीं, डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरा को लेकर उन्होंने कहा कि ₹1 सेस लगने से डीजल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होगी और इस पर सरकार को एक बार फिर से पुनर्विचार करना चाहिए.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की आदत है कि हर चीज में वह बुरा ही करती है और यही वजह है कि आज उसकी स्थिति अपोजिशन में अत्यंत दयनीय है