नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सात पदाधिकारियों को तलब किया. इस पर संगठन का कहना है कि ये भाजपा सरकार के इशारे पर उठाया हुआ गैर-प्रेरित कदम है.
संगठन ने कहा, 'नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 28 जनवरी को जारी किए गए नोटिस में हमारे पदाधिकारियों को तलब किया गया और उन्हें जांच में शामिल होने की बात कही गई है. हमें मानते हैं कि ये कदम आरएसएस द्वारा नियंत्रित की जा रही भाजपा सरकार का गैर-प्रेरित कदम है.'
(अपडेट जारी है)