कोलकाता : भारत-बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर रेल सेवा शुरू होने जा रही है. 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश समकक्ष शेख हसीना इस रूट का उद्घाटन करेंगे. 1965 के बाद, पश्चिम बंगाल में हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश में चिल्हाटी रूट को खोला जा रहा है.
पांच दशक पहले, इस मार्ग से अक्सर ट्रेनें चलती थीं. पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश की सरकारों ने रेलवे लाइनों को बिछाने और इन लाइनों के साथ पूरक बुनियादी ढांचे को खड़ा करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.
अंतरराष्ट्रीय सीमा से पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन की दूरी साढ़े चार किलोमीटर है. बांग्लादेश के चिल्हाटी की दूरी जीरो प्वांइट से साढ़े सात किलोमीटर है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डल झील में जल्द शुरू होगी फ्लोटिंग एम्बुलेंस सेवा