पटना : जदयू के काउंसिल की बैठक में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने बैठक में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को लेकर प्रस्ताव रखा और उसे सर्वसम्मति से पास कराया गया और आरसीपी सिंह जेडीयू के नए अध्यक्ष बन गए.
सीएम नीतीश कुमार का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. जेडीयू के सभी सदस्यों ने सीएम के प्रस्ताव का समर्थन किया.
जदयू के नए उत्तराधिकारी को लेकर पहले ईटीवी भारत ने खबर चलाई थी कि आरसीपी सिंह पार्टी की कमान संभाल सकते हैं और आज पार्टी की बैठक में नीतीश कुमार की ओर से ही प्रस्ताव दिया गया. प्रस्ताव पर सब सहमत हो गए और बैठक में प्रस्ताव पारित भी हो गया.
पढ़ें - पीएम मोदी ने शेर, बाघ, तेंदुए की आबादी बढ़ने को बताया गर्व का विषय
आरसीपी सिंह अब जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. आरसीपी सिंह का नाम सामने आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यालय के बाहर आरसीपी सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि मैं 2 पद नहीं रख सकता हूं और इसी के बाद उन्होंने यह प्रस्ताव बैठक में दिया.