श्रीनगर : पिछले हफ्ते बॉलीवुड का 24 सदस्यीय डेलिगेशन फिल्मों के लिए लोकेशन एक्सप्लोर करने कश्मीर पहुंचा था. जिससे घाटी में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायों के लिए उम्मीद जगी है. डेलिगेशन ने गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य स्थानों के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को एक्सप्लोर किया और अधिकारियों के साथ उनकी योजनाओं पर चर्चा की. घाटी में पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न लोगों से मुलाकात की.
ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए, डल झील में शिकारा (छोटी नाव) संचालक ने कहा, 'यह बहुत अच्छी खबर है कि बॉलीवुड शूटिंग के लिए यहां आएगा. इससे हमारे व्यवसाय और स्थानीय लोगों को लाभ होगा.
कश्मीर टूरिज्म के डायरेक्टर जीएन इतू ने कहा, 'हमारा मकसद यह है कि कश्मीर एक बार फिर पर्यटन का केंद्र बन जाए. फिल्म की शूटिंग यहां के स्थानीय लोगों को आजीविका भी प्रदान करेगा'.
पढ़ें : कश्मीर की कड़कड़ाती ठंड में गुरु रंधावा के नाक से निकला खून
लोकेशन को एक्सप्लोर करने के लिए कई बड़े बैनर्स इस डेलिगेशन में शामिल हुए, जिनमें प्रोड्यूसर्स गिल्ड मुंबई के प्रतिनिधियों के अलावा अजय देवगन फिल्म्स, संजय दत्त प्रोडक्शन्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी फिल्म्स, जी स्टूडियो, श्री अधिकारी ब्रदर्स और सब (मराठी), एंडेमोल, राहजकुमार हिरानी फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट जैसे बॉलीवुड के बड़े बैनर्स शामिल हैं.