ETV Bharat / bharat

संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की फोटो, रविशंकर प्रसाद ने साझा की - photo of Lord Rama

रामलला के लंबे समय से वकील रहे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर संविधान की मूल प्रति में मौजूद भगवान राम की एक तस्वीर साझा की. केंद्रीय मंत्री ने इस दिन को भारत के स्वाभिमान का दिन भी कहा.

photo-of-lord-rama-in-original-copy-of-constitution
संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की फोटो
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के खास मौके पर रामलला के लंबे समय से वकील रहे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को संविधान की मूल प्रति में मौजूद भगवान राम की एक तस्वीर साझा की.

प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ.'

  • भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है।
    आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ। #जयश्रीराम pic.twitter.com/wFICxcAqQS

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री ने इस दिन को भारत के स्वाभिमान का दिन भी कहा. प्रसाद ने अयोध्या भूमि विवाद मामले से संबंधित मुकदमे में याचिकाकर्ता रामलला का प्रतिनिधित्व किया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2010 में फैसला सुनाया था. न्यायालय ने विवादित स्थल को दावेदारों के बीच समान रूप से वितरित करने का आदेश दिया था.

न्यूज टेलीविजन पर सार्थक डिबेट करने वाले प्रसाद को भगवान राम के वकील के रूप में जाना जाने लगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले, जहां वकील के. परासरन ने रामलला की पैरवी की थी, को प्रसाद ने 'ऐतिहासिक फैसला' बताया था.

नई दिल्ली : राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के खास मौके पर रामलला के लंबे समय से वकील रहे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को संविधान की मूल प्रति में मौजूद भगवान राम की एक तस्वीर साझा की.

प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ.'

  • भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है।
    आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ। #जयश्रीराम pic.twitter.com/wFICxcAqQS

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री ने इस दिन को भारत के स्वाभिमान का दिन भी कहा. प्रसाद ने अयोध्या भूमि विवाद मामले से संबंधित मुकदमे में याचिकाकर्ता रामलला का प्रतिनिधित्व किया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2010 में फैसला सुनाया था. न्यायालय ने विवादित स्थल को दावेदारों के बीच समान रूप से वितरित करने का आदेश दिया था.

न्यूज टेलीविजन पर सार्थक डिबेट करने वाले प्रसाद को भगवान राम के वकील के रूप में जाना जाने लगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले, जहां वकील के. परासरन ने रामलला की पैरवी की थी, को प्रसाद ने 'ऐतिहासिक फैसला' बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.