ETV Bharat / bharat

'कश्मीर समस्या जवाहर लाल नेहरू की देन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाया' - ravi shankar prasad

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कश्मीर समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भाई अमित की दी हुई फाइल को जैसे-जैसे मैं पढ़ता गया, मेरे आंखों से आंसू गिरते गए. इसके बाद हमने वहां से आर्टिकल-370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. जानें कानून मंत्री ने और क्या कहा

सौ. एनआई, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:16 PM IST

पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में शरीक हुए. इस कार्यक्रम का नाम 'जन-जागरण सभा' रखा गया. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में तीन तलाक समेत 166 कानून लागू होने जा रहे हैं. हाथों में दस्तावेज लिए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये पटनावासियों को दिखाने आया हूं, हम कश्मीर को सोने की चिड़िया बना देंगे.'

पटना सिटी संसदीय सीट से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर के विलय को जवाहर लाल नेहरू ने हैंडल किया था. इसे ठीक करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आना पड़ा. विवादित कश्मीर की समस्या नेहरू की देन थी. अब हम कश्मीर में तीन तलाक कानून भी लागू किया जाएगा.

फाइल पढ़कर मैं रो पड़ा- कानून मंत्री
कश्मीर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने अपनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई वार्तालाप के बारे में बताया. उन्होंने कहा देर रात शाह का फोन आया. उसके बाद जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने एक फाइल दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाई अमित की दी हुई फाइल को जो-जो मैं पढ़ता गया, मेरे आंखों से आंसू गिरते गए. इसके बाद हमने वहां से आर्टिकल-370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भाषण

कश्मीर को बना देंगे सोने की चिड़िया- रविशंकर
राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को कश्मीर में क्या होता था. आज कश्मीर में भारत का ध्वज शान से फहराया जा रहा है. अलगाववादी अपने बच्चों को अमेरिका भेजकर पढ़ाते थे और कश्मीर के भोले गरीबों के मासूम बच्चे दर-दर की ठोकरें खाते थे, अब ऐसा नहीं होगा. हम कश्मीर को सोने की चिड़िया बना देंगे.

पढ़ें-'वंदे मातरम स्वीकार नहीं तो देश में रहने का हक नहीं'

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया स्वागत
रविवार को पटना के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. एयर फोर्स के विशेष विमान से वे पटना पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बीजेपी सांसदों ने उनका स्वागत किया. वहीं, पटना सिटी से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में शरीक हुए. इस कार्यक्रम का नाम 'जन-जागरण सभा' रखा गया. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर में तीन तलाक समेत 166 कानून लागू होने जा रहे हैं. हाथों में दस्तावेज लिए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये पटनावासियों को दिखाने आया हूं, हम कश्मीर को सोने की चिड़िया बना देंगे.'

पटना सिटी संसदीय सीट से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर के विलय को जवाहर लाल नेहरू ने हैंडल किया था. इसे ठीक करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आना पड़ा. विवादित कश्मीर की समस्या नेहरू की देन थी. अब हम कश्मीर में तीन तलाक कानून भी लागू किया जाएगा.

फाइल पढ़कर मैं रो पड़ा- कानून मंत्री
कश्मीर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने अपनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई वार्तालाप के बारे में बताया. उन्होंने कहा देर रात शाह का फोन आया. उसके बाद जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने एक फाइल दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाई अमित की दी हुई फाइल को जो-जो मैं पढ़ता गया, मेरे आंखों से आंसू गिरते गए. इसके बाद हमने वहां से आर्टिकल-370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भाषण

कश्मीर को बना देंगे सोने की चिड़िया- रविशंकर
राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को कश्मीर में क्या होता था. आज कश्मीर में भारत का ध्वज शान से फहराया जा रहा है. अलगाववादी अपने बच्चों को अमेरिका भेजकर पढ़ाते थे और कश्मीर के भोले गरीबों के मासूम बच्चे दर-दर की ठोकरें खाते थे, अब ऐसा नहीं होगा. हम कश्मीर को सोने की चिड़िया बना देंगे.

पढ़ें-'वंदे मातरम स्वीकार नहीं तो देश में रहने का हक नहीं'

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया स्वागत
रविवार को पटना के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. एयर फोर्स के विशेष विमान से वे पटना पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बीजेपी सांसदों ने उनका स्वागत किया. वहीं, पटना सिटी से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.