ETV Bharat / bharat

एक-दूसरे को नीचे गिराने का समय नहीं, ऑनलाइन समुदाय बन रहा पीड़ादायक : रतन टाटा

टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा ने ऑनलाइन घृणा और उत्पीड़न को समाप्त करने का आग्रह किया और ऑनलाइन समुदाय से अधिक दयालु और संवेदनशील बनने के लिए कहा. टाटा ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह साल खासतौर से हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग करता है और यह समय एक-दूसरे को नीचा गिराने का नहीं है.' पढे़ं खबर विस्तार से..

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 6:45 PM IST

ratan-tata-on-online-bigotry
टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा

नई दिल्ली : टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा ने ऑनलाइन घृणा और उत्पीड़न को समाप्त करने का आग्रह किया और ऑनलाइन समुदाय से अधिक दयालु और संवेदनशील बनने के लिए कहा. टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है.

उन्होंने कहा, 'यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा हुआ है. मैं देखता हूं कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है, एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है, कठोर और तुरंत फैसले कर ले रहा है.'

ratan-tata-on-online-bigotry
टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा का ट्वीट

टाटा ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह साल खासतौर से हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग करता है और यह समय एक-दूसरे को नीचा गिराने का नहीं है.'

टाटा ने ऑनलाइन समुदाय को एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का आग्रह किया और आज जो दिखाई दे रहा है, उससे अधिक दयालु और अधिक समझदार और धर्यवान बनने की जरूरत पर जोर दिया.

पढ़ें : ऑनलाइन घृणा और डराने-धमकाने पर रोक की जरुरत: रतन टाटा

टाटा ने कहा कि यद्यपि उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मैं वाकई आशा करता हूं कि यह नफरत और उत्पीड़न के बदले हर किसी के लिए एक सहानुभूति और समर्थन के स्थान के रूप में विकसित होगा.

नई दिल्ली : टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा ने ऑनलाइन घृणा और उत्पीड़न को समाप्त करने का आग्रह किया और ऑनलाइन समुदाय से अधिक दयालु और संवेदनशील बनने के लिए कहा. टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है.

उन्होंने कहा, 'यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा हुआ है. मैं देखता हूं कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है, एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है, कठोर और तुरंत फैसले कर ले रहा है.'

ratan-tata-on-online-bigotry
टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेटस, रतन टाटा का ट्वीट

टाटा ने कहा, 'मैं मानता हूं कि यह साल खासतौर से हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग करता है और यह समय एक-दूसरे को नीचा गिराने का नहीं है.'

टाटा ने ऑनलाइन समुदाय को एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का आग्रह किया और आज जो दिखाई दे रहा है, उससे अधिक दयालु और अधिक समझदार और धर्यवान बनने की जरूरत पर जोर दिया.

पढ़ें : ऑनलाइन घृणा और डराने-धमकाने पर रोक की जरुरत: रतन टाटा

टाटा ने कहा कि यद्यपि उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मैं वाकई आशा करता हूं कि यह नफरत और उत्पीड़न के बदले हर किसी के लिए एक सहानुभूति और समर्थन के स्थान के रूप में विकसित होगा.

Last Updated : Jun 22, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.