ETV Bharat / bharat

गृह राज्य मंत्री ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस ने केंद्र को जिम्मेदार बताया - hit out govt over violent clashes

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह दंगे राष्ट्रीय राजधानी में उस समय हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं और खुफिया विभाग को ऐसे सुनियोजित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. यह खुफिया एजेंसियों की विफलता है और इस सब के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

ईटीवी भारत से बात करते राशिद अल्वी
ईटीवी भारत से बात करते राशिद अल्वी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : गृहराज्य मंत्री ने कहा है कि प्रदर्शनों के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा. इस हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, राशिद अल्वी ने कहा, 'सरकार में बैठे नेताओं का कहना है कि कुछ लोग हैं जो इस हिंसा के पीछे हैं, लेकिन वह उन्हें ढूंढ नहीं पा रहे हैं.

यह खुफिया एजेंसियों की विफलता है और इस सबके लिए सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते राशिद अल्वी

उन्होंने कहा कि यह दंगे राष्ट्रीय राजधानी में उस समय हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं और खुफिया विभाग को ऐसे सुनियोजित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जाफराबाद और भारत के अन्य पूर्वोत्तर हिस्सों में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जानबूझकर हिंसा फैलाई गई .

केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के ट्रंप की यात्रा के दौरान हिंसा को लेकर चिंता जताई. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के नाम पर आगजनी और दंगा 'पूरी तरह गलत' है.

रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जो लोग हिंसा में शामिल थे उन्हें मैं चेतावनी देता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ हमारी सरकार आवश्यक कड़ी कार्रवाई करेगी. हमारी सरकार हिंसा के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगी.'

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिल्ली पुलिस के कारण नियंत्रण में है जो जिम्मेदारी से काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में हिंसा जानबूझकर की गई.

रेड्डी ने कहा, 'केंद्र ने संयम बरता. हम जानते हैं कि लोग समझेंगे कि सीएए में कुछ भी नहीं है जो 130 करोड़ भारतीयों के खिलाफ हो. यह न तो पाकिस्तान के खिलाफ है, न ही बांग्लादेश के खिलाफ या किसी धर्म या क्षेत्र के खिलाफ भी नहीं है.'

रेड्डी ने कहा, 'इसके बावजूद वे मोदी सरकार को 'बदनाम' करने का प्रयास कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं जो बहुत गलत है.' उन्होंने कहा कि किसी को भी यह नहीं समझना चाहिए कि केंद्र सरकार कमजोर है.

नई दिल्ली : गृहराज्य मंत्री ने कहा है कि प्रदर्शनों के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा. इस हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, राशिद अल्वी ने कहा, 'सरकार में बैठे नेताओं का कहना है कि कुछ लोग हैं जो इस हिंसा के पीछे हैं, लेकिन वह उन्हें ढूंढ नहीं पा रहे हैं.

यह खुफिया एजेंसियों की विफलता है और इस सबके लिए सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते राशिद अल्वी

उन्होंने कहा कि यह दंगे राष्ट्रीय राजधानी में उस समय हुए जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं और खुफिया विभाग को ऐसे सुनियोजित हमलों की कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जाफराबाद और भारत के अन्य पूर्वोत्तर हिस्सों में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में जानबूझकर हिंसा फैलाई गई .

केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के ट्रंप की यात्रा के दौरान हिंसा को लेकर चिंता जताई. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के नाम पर आगजनी और दंगा 'पूरी तरह गलत' है.

रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जो लोग हिंसा में शामिल थे उन्हें मैं चेतावनी देता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ हमारी सरकार आवश्यक कड़ी कार्रवाई करेगी. हमारी सरकार हिंसा के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगी.'

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिल्ली पुलिस के कारण नियंत्रण में है जो जिम्मेदारी से काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में हिंसा जानबूझकर की गई.

रेड्डी ने कहा, 'केंद्र ने संयम बरता. हम जानते हैं कि लोग समझेंगे कि सीएए में कुछ भी नहीं है जो 130 करोड़ भारतीयों के खिलाफ हो. यह न तो पाकिस्तान के खिलाफ है, न ही बांग्लादेश के खिलाफ या किसी धर्म या क्षेत्र के खिलाफ भी नहीं है.'

रेड्डी ने कहा, 'इसके बावजूद वे मोदी सरकार को 'बदनाम' करने का प्रयास कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं जो बहुत गलत है.' उन्होंने कहा कि किसी को भी यह नहीं समझना चाहिए कि केंद्र सरकार कमजोर है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.