उन्नाव : रेप की घटनाओं को लेकर कुख्यात हो चुके उन्नाव जिले में सोमवार को पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक रेप पीड़िता ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवती को आग की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन में युवती को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की रहने वाली युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली.
पीड़िता खुद को आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में घुस गई. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
गौरतलब है कि रेप पीड़िता ने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान युवती को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि युवती 70% जल चुकी है. बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- उन्नाव रेप केस : भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, सजा पर फैसला 19 को
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने कहा कि कार्यालय में एक युवती आग लगाकर आई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि युवती को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है. युवती का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले 10 साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन युवक उससे शादी करने से इनका कर रहा था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती ने कुछ दिन पहले युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया.
हालांकि, हाईकोर्ट से बेल मिलने पर युवक जेल से बाहर आ गया. फिलहाल ताजा मामले के बाद पुलिस ने युवक को हिरास्त में लिया है.