ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : उन्नाव में रेप पीड़िता ने SP ऑफिस में खुद को लगाई आग - rape victim attempted to commit suicide

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता ने सोमवार को पूर्वाह्न एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV BHARAT
SP ऑफिस में रेप पीड़ित महिला ने खुद को लगाई आग
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:08 PM IST

उन्नाव : रेप की घटनाओं को लेकर कुख्यात हो चुके उन्नाव जिले में सोमवार को पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक रेप पीड़िता ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवती को आग की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन में युवती को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की रहने वाली युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली.

SP ऑफिस में रेप पीड़ित युवती ने खुद को लगाई आग.

पीड़िता खुद को आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में घुस गई. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

गौरतलब है कि रेप पीड़िता ने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान युवती को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि युवती 70% जल चुकी है. बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- उन्नाव रेप केस : भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, सजा पर फैसला 19 को

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने कहा कि कार्यालय में एक युवती आग लगाकर आई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि युवती को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है. युवती का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले 10 साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन युवक उससे शादी करने से इनका कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती ने कुछ दिन पहले युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया.

हालांकि, हाईकोर्ट से बेल मिलने पर युवक जेल से बाहर आ गया. फिलहाल ताजा मामले के बाद पुलिस ने युवक को हिरास्त में लिया है.

उन्नाव : रेप की घटनाओं को लेकर कुख्यात हो चुके उन्नाव जिले में सोमवार को पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक रेप पीड़िता ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवती को आग की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन में युवती को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की रहने वाली युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली.

SP ऑफिस में रेप पीड़ित युवती ने खुद को लगाई आग.

पीड़िता खुद को आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में घुस गई. पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

गौरतलब है कि रेप पीड़िता ने पुलिस से पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान युवती को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि युवती 70% जल चुकी है. बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- उन्नाव रेप केस : भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, सजा पर फैसला 19 को

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह ने कहा कि कार्यालय में एक युवती आग लगाकर आई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि युवती को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है. युवती का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले 10 साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन युवक उससे शादी करने से इनका कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती ने कुछ दिन पहले युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया.

हालांकि, हाईकोर्ट से बेल मिलने पर युवक जेल से बाहर आ गया. फिलहाल ताजा मामले के बाद पुलिस ने युवक को हिरास्त में लिया है.

Intro: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार की सुबह थाने में सुनवाई दम पर महिला ने खुद पर केरोसिन डाल आग लगाकर जान देने की कोशिश की। महिला को आप की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गए। जहां उसका इलाज चल रहा।
Body:उन्नाव में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से महिलाएं न्याय की खातिर अपनी जान दे रही हैं वहीं आज ताजा मामला उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव का है जिसमें रहने वाले अयोध्या प्रसाद सिंह की 23 वर्षीय बेटी रंजना ने सुबह एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली। पीड़ित महिला आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में जलती हुई घुस रही थी। महिला को आग से लपटों से घिरा देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से आग बुझाई और आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। अस्पताल में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है। महिला केवल आग लगाने के बाद अवधेश नाम पुकार रही थी। लोगों की मानें तो पुलिस से कार्रवाई न होने पर महिला एसपी कार्यालय घटना को अंजाम दिया। उधर कुछ लोगों का कहना था किसी के बहकावे में आकर महिला ने खुद पर केरोसिन डाल आग लगाई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.