ETV Bharat / bharat

करतारपुर यात्रा की प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक की जाएगी: रंधावा - पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने करतारपुर साहिब गलियारे पर चल रहे काम का जायजा लिया. उन्होंने करतारपुर साहिब जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की है, जिसके लिए वे गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी से मिले. इस मामले को लेकर पंजाब के सहकारिता मंत्री ने क्या कुछ कहा जानें...

करतारपुर यात्रा की प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक की जाएगी
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:44 AM IST

नयी दिल्लीः पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगा.

गौरतलब है कि रंधावा ने गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव ब्रज राज शर्मा से मुलाकात की और करतारपुर साहिब गलियारे पर चल रहे काम का जायजा लिया. उन्होंने करतारपुर साहिब जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की.

आपको बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने 1522 में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी.

पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के संबंध में भक्तों के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगी.

पढ़ेंः विदेश मंत्रालय का दावा: करतारपुर कॉरिडोर का कार्य समय पर पूरा होगा

उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाब की इस मांग को भी मान लिया है कि यात्रा के बारे में एक वेब पोर्टल पर जानकारी पंजाबी में उपलब्ध होगी.

रंधावा ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि पूरा पंजाब चाहता है कि संबंधित प्रक्रिया का जल्द खुलासा किया जाए.

इस पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना पर तेजी से काम कर रही है और इस प्रक्रिया की घोषणा एक अक्टूबर तक की जाएगी.

नयी दिल्लीः पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगा.

गौरतलब है कि रंधावा ने गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव ब्रज राज शर्मा से मुलाकात की और करतारपुर साहिब गलियारे पर चल रहे काम का जायजा लिया. उन्होंने करतारपुर साहिब जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की.

आपको बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने 1522 में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी.

पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के संबंध में भक्तों के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगी.

पढ़ेंः विदेश मंत्रालय का दावा: करतारपुर कॉरिडोर का कार्य समय पर पूरा होगा

उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाब की इस मांग को भी मान लिया है कि यात्रा के बारे में एक वेब पोर्टल पर जानकारी पंजाबी में उपलब्ध होगी.

रंधावा ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि पूरा पंजाब चाहता है कि संबंधित प्रक्रिया का जल्द खुलासा किया जाए.

इस पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना पर तेजी से काम कर रही है और इस प्रक्रिया की घोषणा एक अक्टूबर तक की जाएगी.

Intro:Process to have ‘Darshan’ of Sri Kartarpur Sahib to be in public domain by 1stOctober: Sukhjinder Singh RandhawaBody:The Cooperation and Jails Minister S. Sukhjinder Singh Randhawa today called on the Secretary, Border Management, Union Home Ministry Mr. Braj Raj Sharma and took stock of the ongoing work regarding Sri Kartarpur Sahib Corridor and placed the demand for easing and putting in public domain the process to visit Sri Kartarpur Sahib.

Disclosing the decisions arrive at in the meeting, S. Randhawa said that by 1stof October, the Union Government would make public the process for the devotees with regard to ‘Darshan’ of Sri Kartarpur Sahib and conceding the demand of the Punjab Government the information concerning the same would be available in Punjabi on the web portal.
Randhawa further disclosed that the entire Punjab and the ‘Nanak Naam Leva Sangat’ is excited about the Sri Kartarpur Sahib Corridor which calls for early disclosure of the process to visit the holy shrine. To this, Mr. Sharma said that the Union Government is working speedily on the project and the process would be announced by 1stof October. Apart from this, the demand to put out information in Punjabi on the web portal to be created for applying was accepted too.

The minister also added that it also transpired in the meeting that the work on the Indian side regarding Sri Kartarpur Sahib would be completed by 31st October. He also apprised the Secretary that the State Government is organizing ‘Dera Baba Nanak Utsav’ in the first week of November for which the devotees are expected to reach before 
the 550th Prakash Purb of Sri Guru Nanak Dev Ji which necessitates completion of work by the end of October. He also expressed satisfaction over the pace of work.

The minister further said that given the expected rush of devotees to visit Sri Kartarpur Sahib, the Border Management has approved the setting up of a police station at Dera Baba Nanak to ensure security. Besides this, the discussions also centered on fire brigade and upgradation of hospital.

Among other dignitaries present on the occasion included the Additional Chief Secretary Cooperation Mrs. Kalpana Mittal Baruah and the Coordinator, Dera Baba Nanak Utsav Mr. Amarjit Singh Grewal.Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.