नयी दिल्लीः पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगा.
गौरतलब है कि रंधावा ने गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन सचिव ब्रज राज शर्मा से मुलाकात की और करतारपुर साहिब गलियारे पर चल रहे काम का जायजा लिया. उन्होंने करतारपुर साहिब जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की.
आपको बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने 1522 में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी.
पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के संबंध में भक्तों के लिए प्रक्रिया एक अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगी.
पढ़ेंः विदेश मंत्रालय का दावा: करतारपुर कॉरिडोर का कार्य समय पर पूरा होगा
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजाब की इस मांग को भी मान लिया है कि यात्रा के बारे में एक वेब पोर्टल पर जानकारी पंजाबी में उपलब्ध होगी.
रंधावा ने कहा कि उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि पूरा पंजाब चाहता है कि संबंधित प्रक्रिया का जल्द खुलासा किया जाए.
इस पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना पर तेजी से काम कर रही है और इस प्रक्रिया की घोषणा एक अक्टूबर तक की जाएगी.