नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान ने विपक्ष को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर आड़े हाथों लिया है. पासवान ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वे देश को बूथ कैप्चरिंग के दौर में ले जाना चाह रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से विपक्ष घबरा गया है और हार के डर से ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक तरह से संविधान पर हमला कर रहा है.
लोजपा प्रमुख ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ सिर्फ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और टीएमसी ने शांति पूर्वक चुनाव नहीं होने दिया.
पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'
वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के विवादास्पद बयान पर पासवान ने कहा कि हमने लोजपा कार्यकताओं को कहा है कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.
बता दें, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव आयोग के स्ट्रॉन्ग रूप में रखे गए ईवीएम को बदले जाने के आरोपों को निराधार और तुच्छ बताया है. आयोग (ईसीआई) ने एक बयान में कहा, 'वोटिंग मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ पार्टियों के उम्मीदवारों के सामने सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.'