नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भरोसा जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका कहना है कि सभी सहयोगी पार्टी दोबारा बीजेपी के साथ आएगी और रिजल्ट के बाद कुछ और भी पार्टियां एनडीए में आ सकती हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आखिरी समय में जरूर उनका बीजोपी के साथ मनमुटाव हो गया था, क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिला, लेकिन फिर वह सब भूल कर वह आगे बढ़ गए हैं.
प्रधानमंत्री से मिले आश्वाशन के बाद अठावले ने कहा कि वह अगले 5 साल तक एनडीए में ही रहेंगे.
ईवीएम पर बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब विपक्ष की जीत होती है, तो उन्हें ईवीएम अच्छा लगता है और जब उन्हें अपनी हार साफ नजर आती है, तो ईवीएम में खराबी ढूंढने लगते हैं.
पढ़ेंः MP में सरकार पर 'संकट', सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को दिए जा रहे हैं प्रलोभन
उन्होंने कहा कि 'मैं मान सकता हूं कि एक दो ईवीएम मशीन खराब हो सकती है, लेकिन सारी की सारी ही फेल हो जाए, यह मूमकिन नहीं है और अगर मशीन में खराबी हो भी, तो जरूरी नहीं कि उसका फायदा बीजेपी को ही मिले. ऐसा भी हो सकता है कि मशीन के खराब होने का फायदा विपक्ष को भी मिला होगा.'