ETV Bharat / bharat

कांग्रेस, एनसीपी के सामने झुक गई है शिवसेना : रामदास अठावले - अयोध्या मामले पर अठावले का बयान

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएगी. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तंज कसते हुए कहा कि 100 दिन पूरे होने पर अगर शिवसेना अयोध्या जाना चाहती है तो अच्छी बात है. लेकिन शिवसेना को अकले नहीं जाना चाहिए. इसके बजाय राहुल गांधी या कांग्रेस के अन्य नेताओं को लेकर जाना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और यह विचारधारा भारतीय संविधान की है.

etvbharat
रामदास अठावले
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएगी. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तंज कसते हुए कहा कि 100 दिन पूरे होने पर अगर शिवसेना अयोध्या जाना चाहती है तो अच्छी बात है. लेकिन शिवसेना को अकले नहीं जाना चाहिए. इसके बजाय राहुल गांधी या कांग्रेस के अन्य नेताओं को लेकर जाना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और यह विचारधारा भारतीय संविधान की है. साथ ही उन्होंने अयोध्या मामले पर कहा कि सुप्रीम को मस्जिद के लिए 25 से 30 एकड़ देनी चाहिए थी.

ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से बात की. उन्होंने कहा , ' मुझे लगता है कि सभी पार्टियों को एक दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. अजमेर के एक दरगाह है वहां पर मुस्लिमों से अधिक हिन्दू आते हैं और जब दिवाली होती है तो मुस्लिम लोग भी सम्मलित होते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में जब गणेश उत्सव मनाया जाता है तो सभी धर्म के लोग इकट्ठा होते हैं.'

रामदास अठावले का बयान.

इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ' मुझे लगता है कि शिवसेना अपने एजेंडे पर भी चल रही है और जब वक्त आता है तो शिवसेना कांग्रेस पार्टी के सामने झुकने का काम भी करती है.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना एक बहुत बड़ी शक्ति है. बालासाहेब ठाकरे के माध्यम से शिवसेना ने एक बहुत बड़ी ताकत बनाई है लेकिन आज कल शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से डर रही है और वीर सावरकर को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में मतभेद है.

शिवसेना का यह कहना है कि भाजपा ने पीडीपी से हाथ मिलाया था इस पर अठावले ने कहा,' मुझे लगता है कि हाथ मिलाया था लेकिन अभी हाथ झूट चुका है.'

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या मामले पर महबूबा हो या मुस्लिम समाज के लोग हो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखी. कोर्ट के फैसले को उन्होंने सम्मान किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ की जमीन देने को कहा है लेकिन मुझे लगता है कि 25 से 30 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देनी चाहिए. अगर राममंदिर के लिए 65 एकड़ की जमीन मिली तो मस्जिद के लिए भी 25 से 30 एकड़ जमीन मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में राममंदिर की जगह पर बौद्ध मंदिर था. अगर वहां के अवशेष निकाला जाए तो वहां बौद्ध मंदिर के अवशेष पाएं जाएंगे. लेकिन मैं इस विवाद में पड़ना नहीं चाहता था क्योंकि हिंदू और मुस्लिमों का विवाद ही खत्म नहीं हो रहा था.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें अयोध्या में 25 से 30 एकड़ जमीन यदि बौद्ध मंदिर के लिए मिलता है तो वहां बौद्ध मंदिर भी बनेगा. जो लोग अयोध्या दर्शन करने जाएंगे तो राम मंदिर, मस्जिद और बौद्ध मंदिर भी देखेंगे.

सीएए पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर अठावले ने कहा कि मुझे लगाता है कि अगर राहुल गांधी वहां नहीं बैठ रहे हैं तो महात्मा गांधी कैसे बैठते.

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव : रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है जनता

उन्होंने कहा कि जो लोग शाहीन बाग में धरने पर बैठे हैं उन लोगों से मेरी सलाह कि सीएए कानून को पढ़ें और यह कानून भारतीय मुसलमानों के विरोध में नहीं है. यह कानून पाकिस्तान, बग्लांदेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए है और जो 31 दिसंबर 2014 के पहले देश में आए हैं उन्हें नागरिकता देने का यह कानून है.

उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम हो या हिंदू या दलित हो या आदिवासी हो यह कानून किसी के विरुद्ध नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इन लोगों को भड़काने का काम कर रही है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि बंग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को देश से बाहर कर देना चाहिए. इस पर अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएए कानून लागू करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के दवाब में महाराष्ट्र की सरकार चल रही है यदि शिवसेना ने ऐसा लिखा है तो अच्छी बात है.

अठावले ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से अपील करना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सीएए कानून लगाने का निर्णय लें.

अमित शाह ने सीएए पर अखिलेश यादव और मायावती चैलेंज किया कि वे आकर सीएए पर डिबेट करें इस पर अठावले ने कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि क्योंकि सीएए को लेकर जो गलतफहमियां है उसे डिबेट के माध्यम से दूर किया जा सकता है.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएगी. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तंज कसते हुए कहा कि 100 दिन पूरे होने पर अगर शिवसेना अयोध्या जाना चाहती है तो अच्छी बात है. लेकिन शिवसेना को अकले नहीं जाना चाहिए. इसके बजाय राहुल गांधी या कांग्रेस के अन्य नेताओं को लेकर जाना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी हो या कोई भी पार्टी हो सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और यह विचारधारा भारतीय संविधान की है. साथ ही उन्होंने अयोध्या मामले पर कहा कि सुप्रीम को मस्जिद के लिए 25 से 30 एकड़ देनी चाहिए थी.

ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से बात की. उन्होंने कहा , ' मुझे लगता है कि सभी पार्टियों को एक दूसरे धर्म का सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. अजमेर के एक दरगाह है वहां पर मुस्लिमों से अधिक हिन्दू आते हैं और जब दिवाली होती है तो मुस्लिम लोग भी सम्मलित होते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में जब गणेश उत्सव मनाया जाता है तो सभी धर्म के लोग इकट्ठा होते हैं.'

रामदास अठावले का बयान.

इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ' मुझे लगता है कि शिवसेना अपने एजेंडे पर भी चल रही है और जब वक्त आता है तो शिवसेना कांग्रेस पार्टी के सामने झुकने का काम भी करती है.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना एक बहुत बड़ी शक्ति है. बालासाहेब ठाकरे के माध्यम से शिवसेना ने एक बहुत बड़ी ताकत बनाई है लेकिन आज कल शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से डर रही है और वीर सावरकर को लेकर दोनों पार्टियों के बीच में मतभेद है.

शिवसेना का यह कहना है कि भाजपा ने पीडीपी से हाथ मिलाया था इस पर अठावले ने कहा,' मुझे लगता है कि हाथ मिलाया था लेकिन अभी हाथ झूट चुका है.'

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या मामले पर महबूबा हो या मुस्लिम समाज के लोग हो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखी. कोर्ट के फैसले को उन्होंने सम्मान किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ की जमीन देने को कहा है लेकिन मुझे लगता है कि 25 से 30 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देनी चाहिए. अगर राममंदिर के लिए 65 एकड़ की जमीन मिली तो मस्जिद के लिए भी 25 से 30 एकड़ जमीन मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में राममंदिर की जगह पर बौद्ध मंदिर था. अगर वहां के अवशेष निकाला जाए तो वहां बौद्ध मंदिर के अवशेष पाएं जाएंगे. लेकिन मैं इस विवाद में पड़ना नहीं चाहता था क्योंकि हिंदू और मुस्लिमों का विवाद ही खत्म नहीं हो रहा था.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें अयोध्या में 25 से 30 एकड़ जमीन यदि बौद्ध मंदिर के लिए मिलता है तो वहां बौद्ध मंदिर भी बनेगा. जो लोग अयोध्या दर्शन करने जाएंगे तो राम मंदिर, मस्जिद और बौद्ध मंदिर भी देखेंगे.

सीएए पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर अठावले ने कहा कि मुझे लगाता है कि अगर राहुल गांधी वहां नहीं बैठ रहे हैं तो महात्मा गांधी कैसे बैठते.

ये भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव : रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- केजरीवाल के झूठ से ऊब चुकी है जनता

उन्होंने कहा कि जो लोग शाहीन बाग में धरने पर बैठे हैं उन लोगों से मेरी सलाह कि सीएए कानून को पढ़ें और यह कानून भारतीय मुसलमानों के विरोध में नहीं है. यह कानून पाकिस्तान, बग्लांदेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए है और जो 31 दिसंबर 2014 के पहले देश में आए हैं उन्हें नागरिकता देने का यह कानून है.

उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम हो या हिंदू या दलित हो या आदिवासी हो यह कानून किसी के विरुद्ध नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इन लोगों को भड़काने का काम कर रही है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है कि बंग्लादेश और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को देश से बाहर कर देना चाहिए. इस पर अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएए कानून लागू करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के दवाब में महाराष्ट्र की सरकार चल रही है यदि शिवसेना ने ऐसा लिखा है तो अच्छी बात है.

अठावले ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से अपील करना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सीएए कानून लगाने का निर्णय लें.

अमित शाह ने सीएए पर अखिलेश यादव और मायावती चैलेंज किया कि वे आकर सीएए पर डिबेट करें इस पर अठावले ने कहा कि अमित शाह ने सही कहा है कि क्योंकि सीएए को लेकर जो गलतफहमियां है उसे डिबेट के माध्यम से दूर किया जा सकता है.

Intro: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना को सलाह दी है कि 100 दिन पूरे होने पर वह अकेले अयोध्या ना जाकर राहुल गांधी को भी अयोध्या ले जाएं साथ ही यह भी कहा है भाजपा के साथ नहीं है और पीडीपी का साथ भाजपा के साथ छूट चुका है इसलिए शिवसेना भाजपा को नहीं दे सकती..दिग्विजयसिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी क्या राहुल गांधी शाहीन बाग के धरने पर गए क्या अभी तक तो वह भी नहीं गए


Body: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना और कांग्रेस दोनों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह महात्मा गांधी की क्या बात कर रहे क्या शाहीन बाग के धरने में राहुल गांधी गए हैं अभी तक तो राहुल गांधी भी नहीं गए हैं जब राहुल गांधी नहीं गए तो वह महात्मा गांधी की क्या बात कर रहे हैं साथी सीए पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सीए नागरिकता लेने वाली नहीं बल्कि देने वाले कानून है और गृह मंत्री अमित शाह ने जो चुनाव की अखिलेश यादव और मायावती को दी है वह चुनौती उन्हें एक्सेप्ट करते हुए डिबेट करना चाहिए परिचर्चा से ही साबित हो पाएगा कि सीए कानून में कोई गड़बड़ी नहीं है
अठावले दे शिवसेना को सलाह देते हुए कहा कि वह पीडीपी की बात ना करें क्योंकि पीडीपी का साथ बीजेपी के साथ अब छूट चुका है लेकिन यह जरूर है कि महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शिवसेना को राहुल गांधी को जरूर अयोध्या साथ ले जाना चाहिए था मगर इन तमाम बातों के बीच रामदास अठावले ने एक विवादित बयान यह भी दिया है कि अयोध्या और बाबरी मस्जिद से पहले अयोध्या मंदिर पर बौद्ध मंदिर थी और वहां महात्मा बुद्ध की मूर्ति थी इसलिए वह यह तो चाहेंगे ही कि वहां पर मुसलमानों को जो 5 एकड़ जमीन देने के लिए कहा गया है उससे ज्यादा जमीन दी जाए मगर साथ ही साथ बौद्ध मंदिर के लिए भी एक बड़ी जगह दी जाए क्योंकि सबसे पहले वहां पर बौद्ध मंदिर ही थी और इस बात का उल्लेख शिलालेखों में मिलता है


Conclusion: अठावले अठावले ने शिवसेना को यह भी कहा है कि अगर शिवसेना मुसलमानों के पाकिस्तान और बांग्लादेश लौटने की बात कर रही है तो यह बात सही है जो यहां के नागरिक नहीं है उन्हें वापस जाना चाहिए मगर साथ ही साथ में यह भी कहता हूं कि शिवसेना की सरकार कांग्रेस के साथ चल रही है और सबसे पहले उन्हें सीए कानून महाराष्ट्र में लागू करना चाहिए
Last Updated : Feb 18, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.