नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली से मिलने एम्स अस्पताल पहुंचे. जेटली को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
बता दें, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स की तरफ से कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
पढ़ें-अरुण जेटली AIIMS में भर्ती, मोदी-शाह-राजनाथ ने ली जानकारी
जेटली के भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था. राष्ट्रपति कोविंद आज जेटली से मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना.