श्रीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि धारा 370 के उन्मूलन के साथ, जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रास्ते में बाधा पैदा करता है या शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा.
माधव ने कहा, 'अब तक जो कुछ भी कश्मीर में हुआ था, उससे सिर्फ कुछ परिवारों या कुछ नेताओं का विकास हुआ है. लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है, वह इस राज्य के लाखों परिवारों के लिए हो रहा है,आम कश्मीरीयों के लिए हो रहा है.'
उन्होंने कहा, 'अब जम्मू और कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते होंगे - शांति और विकास के बीच जो भी आएगा, उससे कड़ाई से निबटा जाएगा. भारत में उन लोगों के लिए कई जेलें हैं.'
भाजपा नेता राम माधव यहां टैगोर हॉल में पार्टी की युवा शाखा के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. यह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य के विभाजन के बाद कश्मीर में पहली राजनीतिक सभा थी.
अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद से माधव का भी यह घाटी के पहला दौरा है. उन्होंने कहा, 'अगर 200-300 लोगों को जेल में रख कर कश्मीर में शांति और विकास को बरकरार रखा जा सकता है तो हम उन्हें जेल में ही रखेंगे.'
राम माधव ने कहा, 'आप शांति भंग किए बिना अपनी राजनीति कर सकते हैं. लेकिन कुछ नेता जेलों के भीतर बैठकर संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक लेकर खुद का बलिदान करें, मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे पहले खुद आगे आकर आपना बलिदान दें.'
पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांड: होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान
उन्होंने कहा, 'यहां राजनेता आम लोगों को अपनी राजनीति के लिए चारा बना रहे थे और आम जनता का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन, हम अब ऐसी राजनीति नहीं होने देंगे. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की राजनीति यहां से पूरी तरह खत्म हो और सिर्फ विकास की राजनीति हो.'
कुछ लोग अनुच्छेद 370 को रद्द करने बाद नौकरी खत्म होने और जमीन के खोने के बारे में बकवास कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 'हम आश्वासन देना चाहते हैं कि आपके हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. राज्य में प्रत्येक कार्य राज्य के युवाओं को ही दिया जाएगा.'
माधव ने कहा, 'मैं आपको यह बताने में संकोच नहीं करूंगा कि केंद्र तैयार है और यहां नई नौकरियां और अवसर बनाये जा रहे हैं. इस संदर्भ में सभी सावधानी बरती जाएगी ताकि जम्मू-कश्मीर की पहचान, संस्कृति, नौकरियों और शिक्षा पर कोई नुकसान न हो.'
उन्होंने कहा, 'पिछले 70 वर्षों से आपके हाथ-पैर फूल गये थे और अब हमने आपको मुक्त कर दिया है. किसी से भी मत डरिए और अपने व्यवसाय पर चलिए.'
पढ़ें - PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत
भाजपा नेता ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि अपने देश को कैसे संभालना है, लेकिन हर बार कश्मीर की बात करते हैं.
राम माधव ने कहा कि इमरान खान दिन में एक या दो बार कश्मीर मुद्दा उठते हैं. वो नहीं जानते कि कैसे अपने देश को संभालना है. वह अपने देश को केवल FATF प्रतिबंधों से किसी तरह बचा सके.
उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं, फिर वो चाहे सीमा पार से गोलीबारी या आतंकवाद हो, भरतीय सेना सबसे निबट लेगी. मैं जहां भी जाता हूं, कहता हूं कि कश्मीर के लिए जो कुछ भी करना था, वह मोदी ने किया है और अब पूरे भारत के लोगों को कश्मीरियों को गले लगाना है.'
भाजपा नेता ने कहा, 'जब हम कहते हैं कि कश्मीर हमारा है, तो इसका मतलब यह नहीं कश्मीर की भूमि हमारी है बल्की यह कि हर कश्मीरी हमारा है.जब शांति होगी, तो यहां पर्यटन बढ़ेगा, मैं हर जगह लोगों से यही कहता हूं कि अगर आपको छुट्टी पर जाना है, तो कश्मीर का दौरा करें.'
उन्होंने कहा कि पूरा देश कश्मीर को गले लगाने के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर को फैसले का स्वागत करने की जरूरत है और यहां शांति बनाए रखने की जरूरत है.