ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने वालों को होगी जेल : राम माधव - bjp youth wing meeting in jk after abrogation article 370

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि अगर कुछ लोगों को जेल में रखने से कश्मीर में शांति बहाल की जा सकती है तो उन्हें जेल में रखने से कोई गुरेज नहीं किया जाएगा. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में यह पहली राजनीतिक सभा थी. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:01 PM IST

श्रीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि धारा 370 के उन्मूलन के साथ, जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रास्ते में बाधा पैदा करता है या शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा.

माधव ने कहा, 'अब तक जो कुछ भी कश्मीर में हुआ था, उससे सिर्फ कुछ परिवारों या कुछ नेताओं का विकास हुआ है. लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है, वह इस राज्य के लाखों परिवारों के लिए हो रहा है,आम कश्मीरीयों के लिए हो रहा है.'

श्रीनगर के टैगोर हॉल में भाजपा की युवा शाखा का सम्मेलन

उन्होंने कहा, 'अब जम्मू और कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते होंगे - शांति और विकास के बीच जो भी आएगा, उससे कड़ाई से निबटा जाएगा. भारत में उन लोगों के लिए कई जेलें हैं.'

भाजपा नेता राम माधव यहां टैगोर हॉल में पार्टी की युवा शाखा के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. यह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य के विभाजन के बाद कश्मीर में पहली राजनीतिक सभा थी.

अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद से माधव का भी यह घाटी के पहला दौरा है. उन्होंने कहा, 'अगर 200-300 लोगों को जेल में रख कर कश्मीर में शांति और विकास को बरकरार रखा जा सकता है तो हम उन्हें जेल में ही रखेंगे.'

राम माधव ने कहा, 'आप शांति भंग किए बिना अपनी राजनीति कर सकते हैं. लेकिन कुछ नेता जेलों के भीतर बैठकर संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक लेकर खुद का बलिदान करें, मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे पहले खुद आगे आकर आपना बलिदान दें.'

पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांड: होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

उन्होंने कहा, 'यहां राजनेता आम लोगों को अपनी राजनीति के लिए चारा बना रहे थे और आम जनता का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन, हम अब ऐसी राजनीति नहीं होने देंगे. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की राजनीति यहां से पूरी तरह खत्म हो और सिर्फ विकास की राजनीति हो.'

कुछ लोग अनुच्छेद 370 को रद्द करने बाद नौकरी खत्म होने और जमीन के खोने के बारे में बकवास कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 'हम आश्वासन देना चाहते हैं कि आपके हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. राज्य में प्रत्येक कार्य राज्य के युवाओं को ही दिया जाएगा.'

माधव ने कहा, 'मैं आपको यह बताने में संकोच नहीं करूंगा कि केंद्र तैयार है और यहां नई नौकरियां और अवसर बनाये जा रहे हैं. इस संदर्भ में सभी सावधानी बरती जाएगी ताकि जम्मू-कश्मीर की पहचान, संस्कृति, नौकरियों और शिक्षा पर कोई नुकसान न हो.'

उन्होंने कहा, 'पिछले 70 वर्षों से आपके हाथ-पैर फूल गये थे और अब हमने आपको मुक्त कर दिया है. किसी से भी मत डरिए और अपने व्यवसाय पर चलिए.'

पढ़ें - PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत

भाजपा नेता ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि अपने देश को कैसे संभालना है, लेकिन हर बार कश्मीर की बात करते हैं.

राम माधव ने कहा कि इमरान खान दिन में एक या दो बार कश्मीर मुद्दा उठते हैं. वो नहीं जानते कि कैसे अपने देश को संभालना है. वह अपने देश को केवल FATF प्रतिबंधों से किसी तरह बचा सके.

उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं, फिर वो चाहे सीमा पार से गोलीबारी या आतंकवाद हो, भरतीय सेना सबसे निबट लेगी. मैं जहां भी जाता हूं, कहता हूं कि कश्मीर के लिए जो कुछ भी करना था, वह मोदी ने किया है और अब पूरे भारत के लोगों को कश्मीरियों को गले लगाना है.'

भाजपा नेता ने कहा, 'जब हम कहते हैं कि कश्मीर हमारा है, तो इसका मतलब यह नहीं कश्मीर की भूमि हमारी है बल्की यह कि हर कश्मीरी हमारा है.जब शांति होगी, तो यहां पर्यटन बढ़ेगा, मैं हर जगह लोगों से यही कहता हूं कि अगर आपको छुट्टी पर जाना है, तो कश्मीर का दौरा करें.'

उन्होंने कहा कि पूरा देश कश्मीर को गले लगाने के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर को फैसले का स्वागत करने की जरूरत है और यहां शांति बनाए रखने की जरूरत है.

श्रीनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि धारा 370 के उन्मूलन के साथ, जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी रास्ते में बाधा पैदा करता है या शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा.

माधव ने कहा, 'अब तक जो कुछ भी कश्मीर में हुआ था, उससे सिर्फ कुछ परिवारों या कुछ नेताओं का विकास हुआ है. लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है, वह इस राज्य के लाखों परिवारों के लिए हो रहा है,आम कश्मीरीयों के लिए हो रहा है.'

श्रीनगर के टैगोर हॉल में भाजपा की युवा शाखा का सम्मेलन

उन्होंने कहा, 'अब जम्मू और कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते होंगे - शांति और विकास के बीच जो भी आएगा, उससे कड़ाई से निबटा जाएगा. भारत में उन लोगों के लिए कई जेलें हैं.'

भाजपा नेता राम माधव यहां टैगोर हॉल में पार्टी की युवा शाखा के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. यह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य के विभाजन के बाद कश्मीर में पहली राजनीतिक सभा थी.

अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद से माधव का भी यह घाटी के पहला दौरा है. उन्होंने कहा, 'अगर 200-300 लोगों को जेल में रख कर कश्मीर में शांति और विकास को बरकरार रखा जा सकता है तो हम उन्हें जेल में ही रखेंगे.'

राम माधव ने कहा, 'आप शांति भंग किए बिना अपनी राजनीति कर सकते हैं. लेकिन कुछ नेता जेलों के भीतर बैठकर संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक लेकर खुद का बलिदान करें, मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे पहले खुद आगे आकर आपना बलिदान दें.'

पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांड: होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान

उन्होंने कहा, 'यहां राजनेता आम लोगों को अपनी राजनीति के लिए चारा बना रहे थे और आम जनता का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन, हम अब ऐसी राजनीति नहीं होने देंगे. हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की राजनीति यहां से पूरी तरह खत्म हो और सिर्फ विकास की राजनीति हो.'

कुछ लोग अनुच्छेद 370 को रद्द करने बाद नौकरी खत्म होने और जमीन के खोने के बारे में बकवास कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 'हम आश्वासन देना चाहते हैं कि आपके हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. राज्य में प्रत्येक कार्य राज्य के युवाओं को ही दिया जाएगा.'

माधव ने कहा, 'मैं आपको यह बताने में संकोच नहीं करूंगा कि केंद्र तैयार है और यहां नई नौकरियां और अवसर बनाये जा रहे हैं. इस संदर्भ में सभी सावधानी बरती जाएगी ताकि जम्मू-कश्मीर की पहचान, संस्कृति, नौकरियों और शिक्षा पर कोई नुकसान न हो.'

उन्होंने कहा, 'पिछले 70 वर्षों से आपके हाथ-पैर फूल गये थे और अब हमने आपको मुक्त कर दिया है. किसी से भी मत डरिए और अपने व्यवसाय पर चलिए.'

पढ़ें - PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत

भाजपा नेता ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि अपने देश को कैसे संभालना है, लेकिन हर बार कश्मीर की बात करते हैं.

राम माधव ने कहा कि इमरान खान दिन में एक या दो बार कश्मीर मुद्दा उठते हैं. वो नहीं जानते कि कैसे अपने देश को संभालना है. वह अपने देश को केवल FATF प्रतिबंधों से किसी तरह बचा सके.

उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं, फिर वो चाहे सीमा पार से गोलीबारी या आतंकवाद हो, भरतीय सेना सबसे निबट लेगी. मैं जहां भी जाता हूं, कहता हूं कि कश्मीर के लिए जो कुछ भी करना था, वह मोदी ने किया है और अब पूरे भारत के लोगों को कश्मीरियों को गले लगाना है.'

भाजपा नेता ने कहा, 'जब हम कहते हैं कि कश्मीर हमारा है, तो इसका मतलब यह नहीं कश्मीर की भूमि हमारी है बल्की यह कि हर कश्मीरी हमारा है.जब शांति होगी, तो यहां पर्यटन बढ़ेगा, मैं हर जगह लोगों से यही कहता हूं कि अगर आपको छुट्टी पर जाना है, तो कश्मीर का दौरा करें.'

उन्होंने कहा कि पूरा देश कश्मीर को गले लगाने के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर को फैसले का स्वागत करने की जरूरत है और यहां शांति बनाए रखने की जरूरत है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES25
JK-BJP
Anyone who harms ongoing peace process in J&K will be jailed: Ram Madhav
         Srinagar, Oct 20 (PTI) With the abrogation of article 370, Jammu and Kashmir is treading on the path of peace and development and anyone who tries to create hurdles in the way will be dealt with sternly, BJP national general secretary Ram Madhav said here on Sunday.
         "Till now everything used to be done for a few families or a few leaders in Kashmir, but now whatever is happening, is happening for lakhs of families of this state... for the common Kashmiri," Madhav said.
         "There will now be only two paths for J&K-- peace and development and whosoever comes in between will be dealt with sternly. There are many jails in India for those," he added.
         The BJP leader was addressing a convention of the party's youth wing at Tagore Hall here which was the first political event in Kashmir after the abrogation of article 370 and bifurcation of the state into two Union territories.
         Asking politicians not to treat the people of Jammu and Kashmir as fodder for their politics, Madhav who visited the valley for the first time since the abrogation of article 370 said if 200-300 people are to be kept inside jails to achieve the path to peace and development, "then we will keep them".
         "You can do your politics without disturbing the peace. Some leaders are sending messages while sitting inside jails that people will take to gun and sacrifice themselves. I want to tell those leaders to come forward first and sacrifice themselves," he said.
         "Politicians here were making common people a fodder for their politics and the general public was being used. But, we will not allow such politics now. We want politics of development and corruptions will be eradicated fully from here," he added.
         Wanting to assure the people of Kashmir on the apprehensions about losing jobs or land, the BJP national general secretary said no step would be taken against the interests of the people.
         "Some people are talking nonsense about job losses and losing land with the abrogation of article 370. No step will be taken against your interests. Each job in the state will be provided to the youth of the state."
         "I will not hesitate by telling you that the Centre is ready and new jobs and opportunities will be created here. All precautions will be taken so that the there is no harm on the identity, culture, jobs and education of J&K," he said.
          The abrogation of article 370 is a new opportunity and a new dawn for Jammu and Kashmir, Madhav said as he asked the people not be afraid of anyone and go about their business.
         "Your hands and feet were fettered for the last 70 years and now we have freed you.... Do not be afraid of anyone and go on with your business," he said.
          "What are you afraid of when everyone is afraid of (Prime Minister Narendra) Modi. They are paper tigers and I know how much courage they have. They shiver when they get a phone call," Added Madhav without naming anyone.
         Taking a dig at Pakistan Prime Minister Imran Khan, the BJP leader said he does not know how to handle his country but talks of Kashmir every now and then.
         "Imran Khan rakes up Kashmir once or twice a day. He does not know how to handle his country and was merely saved from FATF sanctions. Our security forces are alert and prepared to handle whatever attempts he makes whether cross-border firing or militancy," he said.
          The BJP national general secretary said the people of the country were ready to embrace Kashmiris and they should maintain peace.
         "Wherever I go, I say that whatever had to be done for Kashmir has been done by Modi and now the people of whole India have to embrace Kashmiris. When we in BJP used to say that Kashmir is ours, it did not mean that the land of Kashmir is ours but that every Kashmiri is ours. The whole India is ready to assure you of that."
         "When there is peace, tourism will increase here. I say this to people everywhere that if you have to go on a holiday, then visit Kashmir. The whole country is ready to embrace Kashmir and the people of J-K only need to decide to welcome them and maintain peace here," he said. PTI SSB
         
RHL
10201641
NNNN
Last Updated : Oct 20, 2019, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.