नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अपनी पार्टी के सांसद नीरज शेखर के उच्च सदन में एक दिन पहले आचरण के लिए बृहस्पतिवार को राज्यसभा में बिना शर्त माफी मांगी.
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर यादव ने कहा कि बुधवार को नीरज शेखर ने सदन में जिस तरह का आचरण किया उसके लिए वह बिना शर्त माफी मांगते हैं. यादव ने यह भी कहा कि जब यह घटना हुई तब वह स्वयं सदन में मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा 'उनकी (शेखर की) और अपनी ओर से मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.
पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या, मारी गईं 10 गोलियां
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह चाहते हैं कि सदन की गरिमा हमेशा बनी रहे. बहरहाल, न तो नायडू ने और न ही यादव ने बताया कि शेखर ने सदन में क्या किया था.