ETV Bharat / bharat

CAA पर विपक्ष का विरोध अतार्किक होने के साथ अकारण भी : राकेश सिन्हा - नागरिकता संशोधन कानून

CAA और NRC को लेकर भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर वार किया है. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का कहना है कि यह मात्र वोट बैंक की राजनीति है. उन्होंने कहा कि सीएए पर जारी विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. जानें उन्होंने प्रदर्शन को लेकर और क्या कुछ कहा...

rakesh-sinha-on-protest-against-caa
CAA पर विरोध अतार्किक होने के साथ साथ अकारण
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 6:38 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जामिया में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच भाजपा ने प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर प्रहार किया है.

ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा से इस मसले पर खास बातचीत की. उनका कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में सरकार को लेकर ट्वीट किया था, जो सीधे-सीधे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है. इसके बाद कांग्रेस ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

राकेश सिन्हा ने सीएए को लेकर विपक्ष पर किया वार.

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न की गई है. इससे साफ है कि छात्रों को जबरन निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. सीएए पर विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. वास्तव में मुसलमानों को भ्रमित करके वोट बैंक बनाया जा रहा है.

पढ़ें : NRC, CAA का विरोध कर रहे राजनीति दलों को कुछ हासिल नहीं होगा: श्याम जाजू

एनआरसी को लेकर किए गए सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा, 'NRC से हमारे देश के किसी भी जिम्मेदार नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. यह किसी तानाशाह तरीके से नहीं होगा. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही किया जाएगा. इसका एकमात्र उद्देश्य नागरिक और गैर नागरिकों की सूची को तैयार करना है.

सिन्हा ने कहा कि इसे लेकर भ्रम पैदा करना मात्र वोट बैंक की राजनीति है. कुछ ऐसे तत्व हैं, जो देश को एकजुट नहीं देखना चाहते.

जामिया में हो रहे प्रदर्शनों पर बाहरी तत्वों की मौजूदगी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 370 के बाद से पाक की लगातार कोशिश है कि भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि देश के हालातों की जिम्मेदार आज विपक्षी पार्टियां ही हैं.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जामिया में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच भाजपा ने प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर प्रहार किया है.

ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा से इस मसले पर खास बातचीत की. उनका कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में सरकार को लेकर ट्वीट किया था, जो सीधे-सीधे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है. इसके बाद कांग्रेस ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

राकेश सिन्हा ने सीएए को लेकर विपक्ष पर किया वार.

राकेश सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न की गई है. इससे साफ है कि छात्रों को जबरन निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. सीएए पर विरोध अतार्किक होने के साथ-साथ अकारण भी है. वास्तव में मुसलमानों को भ्रमित करके वोट बैंक बनाया जा रहा है.

पढ़ें : NRC, CAA का विरोध कर रहे राजनीति दलों को कुछ हासिल नहीं होगा: श्याम जाजू

एनआरसी को लेकर किए गए सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा, 'NRC से हमारे देश के किसी भी जिम्मेदार नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. यह किसी तानाशाह तरीके से नहीं होगा. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही किया जाएगा. इसका एकमात्र उद्देश्य नागरिक और गैर नागरिकों की सूची को तैयार करना है.

सिन्हा ने कहा कि इसे लेकर भ्रम पैदा करना मात्र वोट बैंक की राजनीति है. कुछ ऐसे तत्व हैं, जो देश को एकजुट नहीं देखना चाहते.

जामिया में हो रहे प्रदर्शनों पर बाहरी तत्वों की मौजूदगी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 370 के बाद से पाक की लगातार कोशिश है कि भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि देश के हालातों की जिम्मेदार आज विपक्षी पार्टियां ही हैं.

Intro:बीजेपी ने जामिया प्रदर्शन को लेकर विपक्ष पर ग़म्बजिर आरोप लगाए हैं ।।।बीजेपी सांसद और संघ विचारक राकेश सिन्हा ने ये सवाल उठाया है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट में कहा था कि संघ के एजेंडे पर भारत की सरकार काम कर रही और इस तरह हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया था उसके बाद ही कॉन्ग ने भी संघ को जिम्मेदार ठहराया था एनआरसी और सिटिजन अमेंडमेंट बिल के बीच संशय की स्तिथि उतपन्न करने की कोशिश की गई थी इससे साफ है कि सीएबी पर जिस तरह अफवाह फैलाया जा रहा उसमे किसका हाथ है छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है और इसमें कहीं न कहीं बाह्य एजेंसियों भी शामिल हैं


Body:संघ विचारक राकेश सिंह ने कहा कि ये जो सीएबी के खिलाफ प्रदर्शन। चलाया जा रहा वो अतार्किक है अफगानिस्तान और बांग्लादेश में जो हिन्दू शरणार्थी थे वो पहले की अपेक्षा घटकर काफी कम हो गए क्या किस8ने इसपर सवाल उठाया कि वो कहा गए।ये उन शरणार्थियों को अधिकार देने वाला कानून है जहांतक की एनआरसी की बात है बगैर किसी कानूनी जांच के किस8 की नागरिकता पर कोई आंच नही आएगी इसमें संशय फैलाने की कोशिश नही कर ई चाहिए ।
जब पाक के प्रधानमंत्री ने ये ट्वीट किया था तब से ही समझ आ गया था कि पाक धारा 370 खत्म होने के बाद से ही पाक की कुछ जेहादी ताकतों को यहां गड़बड़ी फलाने के लिए उकसा रहआ है और जिस तरह दिल्ली पुलिस की जांच में भी आ रहा कुछ मुठ्ठीभर जमीके अंदर के लोगों के साथ बाहर के लोगों ने इस तरह के प्रदर्शन को अंजाम दिया हवा दी


Conclusion:जहांतक आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और टीएमसी की बात है ये अपन जनाधार खो चुकी हैं उन्हें जनता ने नकार दिया ही और वो जामिया जैसे मंच का गलत इस्तेमाल कर राजनीति करने के8 कोशिश कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.