ETV Bharat / bharat

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन - सोलंकी करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है.

rajya-sabha-election-madhya-pradesh-jyotiraditya-scindia
बीजेपी की तरफ से सिंधिया, सोलंकी करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन, तो कांग्रेस से बरैया भरेंगे पर्चा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:49 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, तो बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने आज अपना नामांकन भरा. इसके अलावा कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूलसिंह बरैया भी आज नामांकन दाखिल किया.

सिंधिया के नामांकन में शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार कल भोपाल पहुंचे, तो बीजेपी ने उनका जोरदार स्वागत किया. आज सिंधिया राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया, तो एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे. सिंधिया के नामांकन को भी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. इसके अलावा बीजेपी के तरफ से दूसरे उम्मीदवार बनाए गए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी भी राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल किया.

rajya-sabha-election-madhya-pradesh-jyotiraditya-scindia
ज्योतिरादित्य सिधिंया

फूलसिंह बरैया कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार
कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए दूसरे उम्मीदवार के तौर पर फूल सिंह बरैया को मौका दिया है. फूल सिंह बरैया 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. बरैया बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके हैं. बरैया के नामांकन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. इससे पहले कल दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए 26 मार्च को वोट डाले जाएंगे, तो उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. नामांकन वापस लेने की तारीख 18 मार्च है. प्रदेश से राज्यसभा की तीनों सीट खाली हुई हैं, लेकिन दोनों पार्टियों ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. यानी तीसरी सीट पर दोनों पार्टियों के बीच घमासान होगा, जहां विधायकों के क्रास वोटिंग के पूरे आसार है. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, जिनमें दिग्विजय सिंह अकेले दोबारा राज्यसभा के लिए रिपीट हो सकते हैं.

भोपाल : मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, तो बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने आज अपना नामांकन भरा. इसके अलावा कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूलसिंह बरैया भी आज नामांकन दाखिल किया.

सिंधिया के नामांकन में शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार कल भोपाल पहुंचे, तो बीजेपी ने उनका जोरदार स्वागत किया. आज सिंधिया राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया, तो एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे. सिंधिया के नामांकन को भी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था. इसके अलावा बीजेपी के तरफ से दूसरे उम्मीदवार बनाए गए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी भी राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल किया.

rajya-sabha-election-madhya-pradesh-jyotiraditya-scindia
ज्योतिरादित्य सिधिंया

फूलसिंह बरैया कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार
कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए दूसरे उम्मीदवार के तौर पर फूल सिंह बरैया को मौका दिया है. फूल सिंह बरैया 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. बरैया बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके हैं. बरैया के नामांकन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. इससे पहले कल दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए 26 मार्च को वोट डाले जाएंगे, तो उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. नामांकन वापस लेने की तारीख 18 मार्च है. प्रदेश से राज्यसभा की तीनों सीट खाली हुई हैं, लेकिन दोनों पार्टियों ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. यानी तीसरी सीट पर दोनों पार्टियों के बीच घमासान होगा, जहां विधायकों के क्रास वोटिंग के पूरे आसार है. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, जिनमें दिग्विजय सिंह अकेले दोबारा राज्यसभा के लिए रिपीट हो सकते हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.