ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : बसपा विधायकों की बगावत 'बेकार', सपा समर्थित उम्मीदवार का पर्चा खारिज - ten candidates for rajya sabha

उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के चुनाव में समाजवादी पार्टी की रणनीति फेल हो गई है. सपा समर्थित उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया. बसपा प्रत्याशी का पर्चा वैध पाया गया. बसपा के कुछ विधायकों ने पार्टी से अलग रूख अपना लिया था.

Rajya Sabha elections in Uttar pradesh
मैदान में बचे सिर्फ 10 उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द हो गया है. अब मैदान में केवल 10 प्रत्याशी ही बचे हैं. लिहाजा अब मतदान नहीं होगा.

बीजेपी के आठ, सपा और बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. आधिकारिक रूप से दो नवम्बर को नाम वापसी की तारीख के बाद इसकी घोषणा होगी.

बसपा को रोकने की रणनीति फेल

समाजवादी पार्टी की बसपा उम्मीदवार को रोकने की रणनीति फेल हो गई. समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के सात विधायकों को तोड़कर बसपा प्रत्याशी को रोकने की पूरी कोशिश तो की, लेकिन सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के चुनाव में 10 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं. अब यही उम्मीदवार उच्च सदन पहुंचेंगे.

ये नेता जाएंगे राज्य सभा

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी राज्य सभा जाएंगी. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव एक बार फिर राज्य सभा पहुंचेंगे. बसपा से रामजी गौतम उच्च सदन जाएंगे.

10 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आठ प्रत्याशी उतारा. बसपा और सपा के एक-एक प्रत्याशी थे. 11 वें प्रत्याशी के रूप में प्रकाश ने पर्चा भरा था. लेकिन अब वह खारिज हो चुका है. लिहाजा, अब जितने भी उम्मीदवार बचे हैं, उनका जीतना तय माना जा रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द हो गया है. अब मैदान में केवल 10 प्रत्याशी ही बचे हैं. लिहाजा अब मतदान नहीं होगा.

बीजेपी के आठ, सपा और बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. आधिकारिक रूप से दो नवम्बर को नाम वापसी की तारीख के बाद इसकी घोषणा होगी.

बसपा को रोकने की रणनीति फेल

समाजवादी पार्टी की बसपा उम्मीदवार को रोकने की रणनीति फेल हो गई. समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के सात विधायकों को तोड़कर बसपा प्रत्याशी को रोकने की पूरी कोशिश तो की, लेकिन सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के चुनाव में 10 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं. अब यही उम्मीदवार उच्च सदन पहुंचेंगे.

ये नेता जाएंगे राज्य सभा

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी राज्य सभा जाएंगी. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव एक बार फिर राज्य सभा पहुंचेंगे. बसपा से रामजी गौतम उच्च सदन जाएंगे.

10 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आठ प्रत्याशी उतारा. बसपा और सपा के एक-एक प्रत्याशी थे. 11 वें प्रत्याशी के रूप में प्रकाश ने पर्चा भरा था. लेकिन अब वह खारिज हो चुका है. लिहाजा, अब जितने भी उम्मीदवार बचे हैं, उनका जीतना तय माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.