ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस रवाना होंगे - russia visit

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शो‍इगू के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे. पढे़ं पूरा विवरण....

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री सिंह सेना और सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर 19वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सह अध्‍यक्षता करेंगे.

रक्षा मंत्रालय ने कल जानकारी दी.

सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शो‍इगू के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श करेंगे.

इससे पहले सिंह शुक्रवार से रविवार तक उज्बेकिस्तान में थे. वह ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए वहां गए थे.

पढ़ें : थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर बैंकॉक पहुंचे PM मोदी

अपनी इस यात्रा के दौरान सिंह रूस के उद्योग एवं व्‍यापार मंत्री डेनिस मानतूरोव के साथ भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इस सम्‍मेलन में भारत और रूस के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, प्रौद्योगिकी अंतरण तथा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत के रक्षा उद्योग में निवेश करने पर चर्चा की जायेगी.

पढ़ें : विदेश यात्रा की जानकारी क्यों साझा नहीं करते राहुल गांधी : भाजपा

सिंह के सेंट पीटर्सबर्ग जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह दूसरे महायुद्ध के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों और नागरिकों के सम्‍मान में बने पिस्‍कारेवस्‍की स्मारक में पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह सेंट पीटर्सबर्ग और आस-पास मौजूद रूसी रक्षा उत्‍पादन इकाइयों का भी दौरा कर सकते हैं.

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री सिंह सेना और सैन्‍य तकनीकी सहयोग पर 19वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सह अध्‍यक्षता करेंगे.

रक्षा मंत्रालय ने कल जानकारी दी.

सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शो‍इगू के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार विमर्श करेंगे.

इससे पहले सिंह शुक्रवार से रविवार तक उज्बेकिस्तान में थे. वह ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए वहां गए थे.

पढ़ें : थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर बैंकॉक पहुंचे PM मोदी

अपनी इस यात्रा के दौरान सिंह रूस के उद्योग एवं व्‍यापार मंत्री डेनिस मानतूरोव के साथ भारत-रूस रक्षा उद्योग सहयोग सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इस सम्‍मेलन में भारत और रूस के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने, प्रौद्योगिकी अंतरण तथा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत के रक्षा उद्योग में निवेश करने पर चर्चा की जायेगी.

पढ़ें : विदेश यात्रा की जानकारी क्यों साझा नहीं करते राहुल गांधी : भाजपा

सिंह के सेंट पीटर्सबर्ग जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह दूसरे महायुद्ध के दौरान शहीद होने वाले सैनिकों और नागरिकों के सम्‍मान में बने पिस्‍कारेवस्‍की स्मारक में पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह सेंट पीटर्सबर्ग और आस-पास मौजूद रूसी रक्षा उत्‍पादन इकाइयों का भी दौरा कर सकते हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL48
RAJNATH-RUSSIA
Rajnath Singh to visit Russia on Tuesday
         New Delhi, Nov 4 (PTI) Defence Minister Rajnath Singh will leave for a three-day visit to Moscow on Tuesday where he will co-chair the 19th India-Russia Inter-Governmental Commission on Military and Military Technical Cooperation, the defence ministry said on Monday.
         During his visit, Singh is expected to hold extensive discussions with his Russian counterpart General Sergei Shoigu covering all areas of military-to-military and defence industrial cooperation.
         The defence minister was in Uzbekistan from Friday to Sunday to attend the 18th meeting of the Council of Heads of Government (CHG) of SCO at Tashkent. He also held extensive talks with his Uzbek counterpart and deliberated ways to intensify security cooperation.
         Singh is scheduled to inaugurate, along with Russian Minister of Industry and Trade Denis Manturov, 'India-Russia Defence Industry Cooperation Conference'.
         The conference will discuss ways to promote defence industrial cooperation between India and Russia, technology transfer and investment in India in defence industry under the 'Make in India' programme.
         Singh is also scheduled to visit St Petersburg where he will place wreath at the Piskarevsky Memorial Cemetery honouring the soldiers and civilians who lost their lives during the Second World War.
         He may also visit Russian defence production facilities in and around St Petersburg, the defence ministry added. PTI PR
DPB
11041841
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.