ETV Bharat / bharat

असम: राजनाथ ने गुवाहाटी में हुए ग्रेनेड विस्फोट पर CM से ली जानकारी

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी में हुए ग्रेनेड विस्फोट के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल.
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:07 AM IST

Updated : May 16, 2019, 9:13 AM IST

नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से गुवाहाटी में हुए विस्फोट पर बात की. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इधर पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​घटना की जांच कर रही हैं.

rajnath singh
राजनाथ सिंह (गृह मंत्री)

असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार की शाम को उल्फा (आई) उग्रवादियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो कर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इधर इस घटना के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से घटना की पूरी जानकारी ली.

guwahati blast etvbharat
गुवाहाटी में ग्रेनेड बलास्ट की तस्वीर.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, 'हमारी जानकारी के मुताबिक विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये. उनमें से पांच का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. पांच अन्य जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य उनके इलाज का खर्च उठाएगा.'

हजारिका ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों के इलाज के बारे में पूछा. कामरूप मेट्रोपोलिटन आपदा प्रबंधन अधिकरण के सीईओ विद्युत विकास भगवती ने बताया कि दो को आंखों में चोट आई है और उन्हें नेत्र अस्पताल ले जाया गया है.
कई घायलों की पहचान अभी शेष है. विस्फोट स्थल शहर के बीचों बीच है और श्रद्धांजलि कनन पार्क के करीब स्थित है जहां शाम में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं.

भगवती ने बताया, 'घायलों में एसएसबी के दो जवान शामिल हैं. एक कॉलेज छात्रा भी घायलों में शामिल है.' पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया ने मौके पर पहुंचे संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा संदेह है कि ग्रेनेड पुलिस के दल पर फेंका गया था.'

पढ़ें: गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, 1 की हालत गंभीर


मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तेजी से जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. स्थानीय टीवी चैनलों ने खबर दी कि उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से गुवाहाटी में हुए विस्फोट पर बात की. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इधर पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​घटना की जांच कर रही हैं.

rajnath singh
राजनाथ सिंह (गृह मंत्री)

असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार की शाम को उल्फा (आई) उग्रवादियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो कर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इधर इस घटना के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से घटना की पूरी जानकारी ली.

guwahati blast etvbharat
गुवाहाटी में ग्रेनेड बलास्ट की तस्वीर.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, 'हमारी जानकारी के मुताबिक विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये. उनमें से पांच का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. पांच अन्य जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य उनके इलाज का खर्च उठाएगा.'

हजारिका ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों के इलाज के बारे में पूछा. कामरूप मेट्रोपोलिटन आपदा प्रबंधन अधिकरण के सीईओ विद्युत विकास भगवती ने बताया कि दो को आंखों में चोट आई है और उन्हें नेत्र अस्पताल ले जाया गया है.
कई घायलों की पहचान अभी शेष है. विस्फोट स्थल शहर के बीचों बीच है और श्रद्धांजलि कनन पार्क के करीब स्थित है जहां शाम में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं.

भगवती ने बताया, 'घायलों में एसएसबी के दो जवान शामिल हैं. एक कॉलेज छात्रा भी घायलों में शामिल है.' पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया ने मौके पर पहुंचे संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा संदेह है कि ग्रेनेड पुलिस के दल पर फेंका गया था.'

पढ़ें: गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, 1 की हालत गंभीर


मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तेजी से जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. स्थानीय टीवी चैनलों ने खबर दी कि उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 16, 2019, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.