ETV Bharat / bharat

चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व कार्य किया : राजनाथ सिंह - भारत चीन तनाव

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ हुए गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों की सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर...

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:22 PM IST

पटना : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ जारी गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की कोई ताकत भारत की इंच जमीन भी नहीं हथिया सकती.

बिहार के बरहरा में एक चुनावी रैली में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई का परिचालनात्मक ब्योरा नहीं दे सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें जवानों की वीरता के बारे में जानकारी मिलेगी तब वे न केवल तालियां बजाएंगे, बल्कि खुशी से उछल पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ हुआ, वह सभी को मालूम है.

सिंह ने कहा कि चीन ने भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की. कौन सी वह रेजिमेंट थी, वहां बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान देकर भारत की आन, बान और शान की रक्षा की. उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान दिया. सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता और अभूतपूर्व कार्य के लिए खड़े होकर उनका अभिवादन करें.

उन्होंने कहा, मैं भारत के रक्षा मंत्री के तौर पर और प्रधानमंत्री की ओर से यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि चाहे कोई कुछ भी कह ले, हम भारत की एक इंच जमीन को जाने नहीं देंगे.

पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू की रैली में 'लालू जिंदाबाद,' भड़के नीतीश

रक्षा मंत्री ने चीन के मुद्दे पर बयान देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि हमारी सरकार होती तो हम कुछ हीं दिनों के अंदर चीन को बाहर कर देते.

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं किसी प्रधानमंत्री को दोषी ठहराना नहीं चाहता. 1962 में जो कुछ हुआ, उसकी याद भी नहीं दिलाना चाहता, लेकिन यह कहना चाहता हूं कि इसके बाद तो लंबे समय तक आपकी सरकार थी, क्या किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोगों को गुमराह करके राजनीति करने की बजाय सच बोलना चाहिए.

पटना : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ जारी गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की कोई ताकत भारत की इंच जमीन भी नहीं हथिया सकती.

बिहार के बरहरा में एक चुनावी रैली में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई का परिचालनात्मक ब्योरा नहीं दे सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें जवानों की वीरता के बारे में जानकारी मिलेगी तब वे न केवल तालियां बजाएंगे, बल्कि खुशी से उछल पड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर जो कुछ हुआ, वह सभी को मालूम है.

सिंह ने कहा कि चीन ने भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की. कौन सी वह रेजिमेंट थी, वहां बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान देकर भारत की आन, बान और शान की रक्षा की. उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों ने बलिदान दिया. सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता और अभूतपूर्व कार्य के लिए खड़े होकर उनका अभिवादन करें.

उन्होंने कहा, मैं भारत के रक्षा मंत्री के तौर पर और प्रधानमंत्री की ओर से यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि चाहे कोई कुछ भी कह ले, हम भारत की एक इंच जमीन को जाने नहीं देंगे.

पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू की रैली में 'लालू जिंदाबाद,' भड़के नीतीश

रक्षा मंत्री ने चीन के मुद्दे पर बयान देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि हमारी सरकार होती तो हम कुछ हीं दिनों के अंदर चीन को बाहर कर देते.

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं किसी प्रधानमंत्री को दोषी ठहराना नहीं चाहता. 1962 में जो कुछ हुआ, उसकी याद भी नहीं दिलाना चाहता, लेकिन यह कहना चाहता हूं कि इसके बाद तो लंबे समय तक आपकी सरकार थी, क्या किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोगों को गुमराह करके राजनीति करने की बजाय सच बोलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.