ETV Bharat / bharat

स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद : रक्षा मंत्री राजनाथ - रक्षा मंत्री राजनाथ

पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांतप्रिय देश है. उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद है.

virtual-conference-on-aero-india-2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 2:04 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : आगामी एयरो इंडिया प्रदर्शनी को लेकर विदेशी राजदूतों के समूह की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए भारत को अहम सैन्य (आयुधों) मंचों एवं हथियार प्रणालियों का उत्पादन केंद्र बनाने का जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न सुधारों का जिक्र भी किया.

बुधवार को आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा,'हम शांतिप्रिय देश हैं. हम दुनियाभर में शांति एवं स्थायित्व के लिए कटिबद्ध हैं . हम इस विश्वास के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी रक्षा क्षमता स्थायी शांति की बुनियाद है.'

उन्होंने भारत को रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षक स्थल के रूप में पेश भी किया. अधिकारियों के अनुसार 75 से अधिक देशों के राजदूतों, मिशन प्रमुखों और रक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लिया.

रक्षा मंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'इस दुनिया को और सुरक्षित, शांतपूर्ण और समृद्ध स्थान बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाने और सोद्देश्य एवं प्रगतिशील तरीके से अपना स्वाभाविक गठबंधन बनाने की राह में आने वाली रूकावटों को हमें दूर करने की जरूरत है.'

कॉन्फ्रेंस में बोलते राजनाथ सिंह

उन्होंने रक्षा विनिर्माण में भारत की सन्निहित शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका देश रक्षा एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में दुनिया के पांच शीर्ष देशों में आने के लिए दृढ़संकल्प है.

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम दुनिया के उन चंद देशों में से एक हैं जो चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान, परमाणु पनडुब्बी, मुख्य युद्ध टैंक और अंतरमहाद्वीय बैलेस्टिक मिसाइलें बनाता है.'

राजदूतों से अपने अपने देशों के रक्षा विनिर्माताओं एवं नीति निर्माताओं को एयरो इंडिया में शिरकत करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कारोबारी संभावनाओं को खंगालने के वास्ते एयरोस्पेस उद्योग के लिए अहम मंच है.

एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी समझा जाने वाला ‘एयरो इंडिया’ अगले साल 3 से 7 फरवरी के दौरान बेंगलुरु में होगा.

नई दिल्ली : आगामी एयरो इंडिया प्रदर्शनी को लेकर विदेशी राजदूतों के समूह की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए भारत को अहम सैन्य (आयुधों) मंचों एवं हथियार प्रणालियों का उत्पादन केंद्र बनाने का जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न सुधारों का जिक्र भी किया.

बुधवार को आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा,'हम शांतिप्रिय देश हैं. हम दुनियाभर में शांति एवं स्थायित्व के लिए कटिबद्ध हैं . हम इस विश्वास के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी रक्षा क्षमता स्थायी शांति की बुनियाद है.'

उन्होंने भारत को रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षक स्थल के रूप में पेश भी किया. अधिकारियों के अनुसार 75 से अधिक देशों के राजदूतों, मिशन प्रमुखों और रक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लिया.

रक्षा मंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'इस दुनिया को और सुरक्षित, शांतपूर्ण और समृद्ध स्थान बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाने और सोद्देश्य एवं प्रगतिशील तरीके से अपना स्वाभाविक गठबंधन बनाने की राह में आने वाली रूकावटों को हमें दूर करने की जरूरत है.'

कॉन्फ्रेंस में बोलते राजनाथ सिंह

उन्होंने रक्षा विनिर्माण में भारत की सन्निहित शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका देश रक्षा एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में दुनिया के पांच शीर्ष देशों में आने के लिए दृढ़संकल्प है.

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम दुनिया के उन चंद देशों में से एक हैं जो चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान, परमाणु पनडुब्बी, मुख्य युद्ध टैंक और अंतरमहाद्वीय बैलेस्टिक मिसाइलें बनाता है.'

राजदूतों से अपने अपने देशों के रक्षा विनिर्माताओं एवं नीति निर्माताओं को एयरो इंडिया में शिरकत करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कारोबारी संभावनाओं को खंगालने के वास्ते एयरोस्पेस उद्योग के लिए अहम मंच है.

एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी समझा जाने वाला ‘एयरो इंडिया’ अगले साल 3 से 7 फरवरी के दौरान बेंगलुरु में होगा.

Last Updated : Oct 8, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.