जयपुर: भारतीय सेना ने पांचवी अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जैसलमेर पहुंच गए हैं. उनके जैसलमेर पहुंचते ही भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने उनका स्वागत किया.
आज जैसलमेर में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं. थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग दक्षिणी कमान, भाग लेने वाले राष्ट्रों के अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय आयोजन समिति के सदस्य समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं.
भारतीय सेना की टीम ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन में आयोजित 5वीं अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. भारतीय सेना ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
सेना प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि 06 अगस्त से 14 अगस्त के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में आर्मेनिया, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, भारत, रूस, सूडान और उज्बेकिस्तान सहित आठ देशों की टीमों ने भाग लिया.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पांच चरणों में से भारत की टीम ने प्रथम चार चरणों में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि पांचवे चरण में भारतीय टीम दूसरे जबकि उज्बेकिस्तान प्रथम स्थान पर रहा.
घोष ने बताया कि इस तरह आठ देशों की प्रतियोगिता के अनंतिम परिणाम में भारत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि उज्बेकिस्तान दूसरे, रूस तीसरे, चीन चौथे,कजाकिस्तान पांचवें, बेलारूस छठे, आर्मेनिया सांतवें और सूडान आठवे स्थान पर रहा.
पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर UNSC में आज बंद कमरे में बैठक
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया. भारतीय सेना की टीम को दक्षिणी कमान के तत्वावधान में चुना और प्रशिक्षित किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का संचालन करने के लिए जैसलमेर सैन्य स्टेशन में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया गया था.