ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश - rajiv gandhi killer nalini attempts suicide

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था.

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:18 PM IST

चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था.

हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की अत्महत्या की कोशिश.

कैदी से झगड़े के बाद नलिनी ने यह खौफनाक कदम उठाया. इसकी शिकायत दूसरे कैदी ने जेलर से की. नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है, जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया.

नलिनी का पति मुरुगन भी पुझल जेल में बंद है.

नलिनी 29 सालों से जेल में बंद है. वह आतंकी संगठन एलटीटीआई के लिए काम करती थी. उसने एलटीटीई के लिए काम करने वाले मुरुगन से शादी की थी. जेल में नलिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसकी बेटी डॉक्टर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि वह लंदन में रहती है.

चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था.

हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की अत्महत्या की कोशिश.

कैदी से झगड़े के बाद नलिनी ने यह खौफनाक कदम उठाया. इसकी शिकायत दूसरे कैदी ने जेलर से की. नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है, जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया.

नलिनी का पति मुरुगन भी पुझल जेल में बंद है.

नलिनी 29 सालों से जेल में बंद है. वह आतंकी संगठन एलटीटीआई के लिए काम करती थी. उसने एलटीटीई के लिए काम करने वाले मुरुगन से शादी की थी. जेल में नलिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसकी बेटी डॉक्टर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि वह लंदन में रहती है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.