वेल्लौर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी करार एजी पेरारिवलन को परोल मिल गई है. बता दें कि कोर्ट ने उन्हें 30 दिनों की परोल दी है.
गौरतलब है कि कोर्ट ने उन्हें 12 नवंबर से लेकर13 दिसंबर तक की परोल दी है. वह अपने पिता के खराब स्वास्थ्य की वजह से अस्थाई रूप से रिहा किए जाएंगे.
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में पेरारिवलन पिछले 29 सालों से जेल में बंद है. पेरारिवलन की मां अरपुथमल लगातार अपने बेटे की रिहाई की मांग करती आ रही हैं. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे के बिना इतने साल गुजारे हैं.
पढे़ं : राजीव गांधी हत्या मामला: जेल में बंद पेरारिवलन की मां का ट्वीट के जरिये छलका दर्द
अरपुथमल ने ट्वीट किया, 'उस दिन मेरे बेटे को पुलिस यह कहकर ले गई थी कि उससे पूछताछ कर सुबह छोड़ देंगे. लेकिन अब इस बात को पूरे 29 साल हो गए हैं. पता नहीं वह सुबह कब आएगी.'