चेन्नई : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि इस कनून से देश के किसी नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुस्लिमों पर इसका प्रभाव पड़ाता है तो वह पहले व्यक्ति होंगे जो उनके लिए खड़ा होगा.
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के भीतर रह रहे बाहरी लोगों के बारे में पता लगाने के लिए जरूरी है और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया गया है कि एनआरसी अभी तक तैयार नहीं हुआ है.