ETV Bharat / bharat

विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस : अशोक गहलोत - गहलोत से मिलने पहुंचे पायलट

rajasthan-current-political-scenario
राजस्थान सियासी घमासान
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 7:21 PM IST

19:12 August 13

विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे गहलोत

  • विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के कहने पर हाथ खड़े कर के प्रकट की एकजुटता
  • सीएम अशोक गहलोत ने कहा हम विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे.
  • विधायक दल की बैठक में जो बातें हुई है अब सब उन्हें भूलें, अपने अपने होते हैं : गहलोत
  • हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती जो अब होगी : गहलोत
  • किसी भी एमएलए की शिकायत है तो उसे दूर करेंगे, चाहें तो अभी मिल लें, बाद में मिल सकते हैं : मुख्यमंत्री

19:12 August 13

बर्खास्त किए गए मंत्री विश्वेंद्र सिंह अब पहुंचे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री आवास

19:12 August 13

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची राजभवन, राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहीं हैं मुलाकात

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे  पहुंची राजभवन
  • राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रही है मुलाकात
  • सियासी हलचल पर हो सकती है चर्चा

19:11 August 13

सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सभी का जताया आभार

  • विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की तर्ज पर भाजपा ने राजस्थान ने षड्यंत्र किया लेकिन वह असफल हो गए
  • सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सब का आभार जताया
  • उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी का धन्यवाद भी दिया

19:10 August 13

अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू.
  • सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक शुरू
  • अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन
  • विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ ही सबसे पहले कांग्रेस नेता राजीव त्यागी को सभी ने दी श्रद्धांजलि

17:35 August 13

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुलाकात की

सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत मुलाकात करते हुए.

विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित रहे.

17:35 August 13

विधायक दल की बैठक के लिए पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

etv bharat
सीएम आवास के अंदर मौजूद विधायक भंवर लाल शर्मा और संयम लोढ़ा.
  • विधायक संयम लोढ़ा और भंवर लाल शर्मा की मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
  • पायलट कैंप के विधायक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

17:35 August 13

  • बसों में सवार होकर कांग्रेस के विधायक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • विधायक दल की बैठक में लेंगे भाग
  • इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट के बीच में चल रही है बैठक
  • सचिन पायलट के कहने के बाद ही पायलट कैम्प के विधायक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री आवास

17:35 August 13

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिखी सक्रियता
  • शाम 5:30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से करेगी शिष्टाचार भेंट
  • वसुंधरा राजे ने लिया है राज्यपाल से मिलने का समय
  • लंबे अरसे बाद जयपुर लौटी है वसुंधरा राजे लिहाजा राज्यपाल से करेगी शिष्टाचार भेंट
  • उन्हीं सुबह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्य के निवास पहुंचकर की थी मुलाकात
  • करीब आधा घंटा तक दोनों नेताओं के बीच हुई थी मंत्रणा
  • सियासी मंत्रणा के निकाले जा रहे हैं कई मायने
  • वही यह मुलाकातें राजे की सक्रियता की और कर रही है इशारा

16:32 August 13

गहलोत से मिलने पहुंचे पायलट

पिछले 15 दिनों से अधिक समय से जारी तनातनी के बाद अब कांग्रेस पार्टी के विधायक एकजुट होते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. गौतलबह है कि कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक से आधा घंटा पहले गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.

15:25 August 13

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

  • प्रदेश सरकार में भारी विरोधाभास है
  • यह सरकार कितने दिन चलेगी इसके भविष्य के बारे में नहीं कहा जा सकता
  • उन्होंने कहा जिस प्रकार की मशक्कत की है वह शायद विश्वास मत प्रस्ताव रखें.
  • हम भी पूरी तरह तैयार है अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए
  • इस सरकार का नैतिक स्तर गिर चुका है

15:10 August 13

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव : कटारिया

भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. गुरुवार को भाजपा नेता और विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि भाजपा अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.

14:06 August 13

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 4.30 बजे

प्रदेश में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होगा. जिसमें गहलोत सरकार 14 अगस्त को विश्वास मत प्रस्ताव लेकर आएगी. इसीलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल फेयरमाउंट में बाड़ेबंदी में रखा है. वहीं गुरुवार को शाम 4.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है. इससे पहले सीएम गहलोत और पायलट की मुलाकात होने की संभावना है.

14:05 August 13

सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई जारी

कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि राजस्थान विधानसभा का एजेंडा अभी तक फाइनल नहीं है.  

कोर्ट ने कहा कि कॉन्फिडेंस मोशन के बारे में पूछा जा रहा है. इस पर सिब्बल ने कहा कि यह बाद में तय किया जाना है. आज का सवाल यह नहीं है.  

स्पीकर का आदेश पिछले सितंबर में आया. यह याचिका मार्च में दायर हुई. उन्होंने इतने लंबे समय का इंतजार किया. अब वे जल्दी में हैं.  

  • अगर एजेंडा पर कोई कॉन्फिडेंस मोशन है तो मैं आपके लॉर्डशिप से पूछ और बता सकता हूं.
  • उनकी याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया गया है. वहां कानूनी प्रस्तुतियां, जो हम कर रहे हैं. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है.
  • SC-- हम किसी भी आदेश को पारित करने से पहले साल्वे को सुनना चाहते हैं.
  • सिब्बल-- यह मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है और कोई भी आदेश यहां पारित किया जा सकता है.
  • दिलावर पक्ष - हम अयोग्यता याचिका ले गए. जिसे अस्वीकार कर दिया गया. स्पीकर ने मेरी याचिका को खारिज करते हुए अपना दिमाग नहीं लगाया. वे कल विश्वास मत मांग रहे होंगे
  • सिब्बल-- वर्तमान में विश्वास प्रस्ताव के लिए कोई एजेंडा नहीं है
  • जस्टिस अरुण मिश्रा-- किसी भी एजेंडे की आवश्यकता नहीं है।
  • SC ने कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. क्या यह एजेंडे पर है? अगर अविश्वास मत नहीं है तो आदेश की जरूरत नहीं.
  • सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. स्पीकर से पूछताछ की है.
  • राजस्थान विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति एजेंडा तय करने के लिए कल सुबह 10 बजे बैठक करने वाली है. सभी विपक्षी दलों को बीएसी की बैठक में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
  • कुछ समय के लिए सुनवाई टली

14:02 August 13

अशोक गहलोत का ट्वीट

  • हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.
  • कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की है, पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी का जो दुरूपयोग हो रहा है ये डेमोक्रेसी को कमजोर करने का बहुत डेंजरस गेम है।
  • मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एन्ड फॉरगिव की भावना के साथ सेव डेमोक्रेसी हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए. देश में वन बाई वन चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की जो साजिश चल रही है, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह टॉपल की जा रही हैं.

13:36 August 13

भाजपा विधायक सिंघवी का बयान

  • भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी  का बयान
  • कहा- वसुंधरा राजे ही हमारी लीडर
  • प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सतीश पूनिया की बात मानना हमारी जिम्मेदारी

13:23 August 13

हाईकोर्ट में सुनवाई पर बहस रही अधूरी

  • आज बहस अधूरी
  • कल सुबह फिर होगी
  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट में आज बहस रही अधूरी
  • कल सुबह फिर होगी बहस

13:22 August 13

सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई जारी

  • राजस्थान विधानसभा का एजेंडा अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, अदालत ने स्पीकर से जांच करने के लिए कहा कि क्या विश्वास प्रस्ताव की संभावना है
  • SC- हम पूछ रहे हैं कि क्या विश्वास प्रस्ताव है
  • सिब्बल-- जो बाद में तय किया जाएगा, यह आज का सवाल नहीं है.
  • स्पीकर का आदेश पिछले साल सितंबर में था. यह याचिका मार्च में दायर की गई थी. उन्होंने इतने लंबे समय तक इंतजार किया. अब वे जल्दी में हैं.
  • अगर एजेंडा पर कोई कॉन्फिडेंस मोशन है तो मैं आपके लॉर्डशिप से पूछ और बता सकता हूं.
  • उनकी याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया गया है. वहां कानूनी प्रस्तुतियां, जो हम कर रहे हैं. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है.
  • SC-- हम किसी भी आदेश को पारित करने से पहले साल्वे को सुनना चाहते हैं.
  • सिब्बल-- यह मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है और कोई भी आदेश यहां पारित किया जा सकता है.
  • दिलावर पक्ष - हम अयोग्यता याचिका ले गए. जिसे अस्वीकार कर दिया गया. स्पीकर ने मेरी याचिका को खारिज करते हुए अपना दिमाग नहीं लगाया. वे कल विश्वास मत मांग रहे होंगे
  • सिब्बल-- वर्तमान में विश्वास प्रस्ताव के लिए कोई एजेंडा नहीं है
  • जस्टिस अरुण मिश्रा-- किसी भी एजेंडे की आवश्यकता नहीं है।
  • SC ने कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. क्या यह एजेंडे पर है? अगर अविश्वास मत नहीं है तो आदेश की जरूरत नहीं.
  • सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. स्पीकर से पूछताछ की है.
  • राजस्थान विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति एजेंडा तय करने के लिए कल सुबह 10 बजे बैठक करने वाली है. सभी विपक्षी दलों को बीएसी की बैठक में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
  • कुछ समय के लिए सुनवाई टली

13:22 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • कोर्ट ने विधायकों के वकील को कहा
  • आज आधे दिन का ही है कोर्ट
  • जल्दी पूरी करें बहस
  • हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राजीव धवन का वीडियो हुआ बंद
  • लेकिन उसके वापस आते ही
  • कोर्ट ने चुटकी लेते हुए पूछा
  • आपने वीडियो जानबूझकर बंद किया था या नहीं
  • पिछली सुनवाई में धवन का हुक्का पीने का वीडियो हुआ था वायरल

13:21 August 13

बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक
  • पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में पहुंचे तीनों विधायक
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुए शामिल
  • हालांकि गुरुवार को आरएलपी विधायक दल की हो चुकी है बैठक

13:21 August 13

बसपा विधायकों का मामला

  • बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
  • विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन कर रहे पैरवी

13:21 August 13

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित
  • इससे पहले होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुलाकात
  • केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद
  • गहलोत पायलट मुलाकात के बाद ही होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

13:21 August 13

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

  • भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
  • विधायक दल की बैठक में पहुंचे 72 में से 71 भाजपा विधायक
  • विधायक सिद्धि कुमारी बैठक में नहीं हुई शामिल

13:20 August 13

भाजपा विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

  • वसुंधरा राजे पहुंची भाजपा मुख्यालय
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल
  • कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे प्रदेश भाजपा मुख्यालय
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने की अगवानी

13:20 August 13

बसपा विधायकों का मामला

  • बसपा की ओर से अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने कोर्ट को कहा
  • आज आधे दिन का ही है कोर्ट
  • ऐसे में सभी वकीलों को मिलना चाहिए बहस का मौका

13:20 August 13

महेश जोशी का बयान

  • मुख्य सचेतक महेश जोशी होटल फेयरमाउंट से निकले होटल फेयरमाउंट से निकले
  • मीडिया से बातचीत में महेश जोशी ने कहा
  • आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक दल की होगी बैठक, समय और स्थान नहीं है अभी तय
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी बैठक, सभी विधायक होंगे बैठक में शामिल
  • केसी वेणुगोपाल के जयपुर आगमन पर कहा- वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं
  • विधायकों से मेल-मुलाकात के लिए आ सकते हैं
  • कांग्रेस में नहीं है कोई खेमेबाजी
  • सभी विधायक एकजुट हैं
  • भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर कहा
  • वो अपनी रणनीति बनाएं, हम अपनी रणनीति बना रहे हैं

13:20 August 13

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर
  • इंडिगो की फ्लाइट से आये जयपुर
  • तोमर को रिसीव करने विधायक कालीचरण सराफ आए एयरपोर्ट
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जयपुर एयरपोर्ट से रवाना
  • जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय के लिए हुए रवाना

13:19 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • स्पीकर की ओर से अधिवक्ता ने अदालत से कहा
  • हाइकोर्ट को नहीं है मामले पर सुनवाई के क्षेत्राधिकार
  • संविधान ने स्पीकर को ही दिया है यह अधिकार
  • स्पीकर की ओर से कपिल सिब्बल कर रहे हैं पैरवी
  • स्पीकर के अंतरिम आदेश का नही हो सकता ज्यूडिशियल रिव्यू
  • स्पीकर के अंतरिम आदेश पर हाइकोर्ट का ज्यूडिशियल रिव्यू का अधिकार नहीं होने को लेकर स्पीकर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की नजीरें की जा रही पेश
  • कपिल सिब्बल ने कहा- बसपा विधायकों का विलय प्रशासनिक व्यवस्था है, ज्यूडिशियल प्राधिकरण जैसे कार्य नहीं किया

13:19 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • हाई कोर्ट में शुरू हुई मामले की सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ में हुई सुनवाई
  • आज अदालत सुनवाई के बाद स्टे एप्लीकेशन पर दे सकती है फैसला
  • मंगलवार को मामले में सुनवाई रह गई थी अधूरी
  • बसपा और मदन दिलावर की स्टे एप्लीकेशन पर होगी सुनवाई
  • दोनों ने स्पीकर के 18 सितम्बर 2019 के विलय के आदेश को दी है चुनौती

13:19 August 13

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट की एकलपीठ में सुनवाई  शुरू
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में  सुनवाई शुरू

13:18 August 13

बसपा विधायकों के दल बदल मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट की एकलपीठ में होगी सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
  • स्पीकर की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल रखेंगे पक्ष
  • मंगलवार को रही थी मामले पर बहस अधूरी

13:16 August 13

भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान

  • कांग्रेस के घमासान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
  • आखिर कब तक पिसती रहेगी जनता कांग्रेस के झगड़े में
  • पहले एक गुट गया था दिल्ली अब सूचना दूसरा गुट भी दिल्ली जाने की तैयारी में

13:06 August 13

राजस्थान सियासी घमासान

  • भाजपा विधायक दल की बैठक आज
  • 11 बजे भाजपा मुख्यालय में शुरू होगी बैठक
  • बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना देर रात जयपुर पहुंचे
  • वहीं राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव 11 बजे पहुंचेंगे जयपुर
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के आने को लेकर अब तक संशय

19:12 August 13

विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे गहलोत

  • विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के कहने पर हाथ खड़े कर के प्रकट की एकजुटता
  • सीएम अशोक गहलोत ने कहा हम विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे.
  • विधायक दल की बैठक में जो बातें हुई है अब सब उन्हें भूलें, अपने अपने होते हैं : गहलोत
  • हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती जो अब होगी : गहलोत
  • किसी भी एमएलए की शिकायत है तो उसे दूर करेंगे, चाहें तो अभी मिल लें, बाद में मिल सकते हैं : मुख्यमंत्री

19:12 August 13

बर्खास्त किए गए मंत्री विश्वेंद्र सिंह अब पहुंचे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री आवास

19:12 August 13

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची राजभवन, राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहीं हैं मुलाकात

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे  पहुंची राजभवन
  • राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रही है मुलाकात
  • सियासी हलचल पर हो सकती है चर्चा

19:11 August 13

सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सभी का जताया आभार

  • विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की तर्ज पर भाजपा ने राजस्थान ने षड्यंत्र किया लेकिन वह असफल हो गए
  • सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 6 साल तक मिले सहयोग के लिए सब का आभार जताया
  • उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी का धन्यवाद भी दिया

19:10 August 13

अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू.
  • सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक शुरू
  • अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के सी वेणुगोपाल समेत सभी बड़े नेताओं ने दिखाया विक्ट्री साइन
  • विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ ही सबसे पहले कांग्रेस नेता राजीव त्यागी को सभी ने दी श्रद्धांजलि

17:35 August 13

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुलाकात की

सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत मुलाकात करते हुए.

विधायक दल की बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित रहे.

17:35 August 13

विधायक दल की बैठक के लिए पायलट कैंप के विधायक भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

etv bharat
सीएम आवास के अंदर मौजूद विधायक भंवर लाल शर्मा और संयम लोढ़ा.
  • विधायक संयम लोढ़ा और भंवर लाल शर्मा की मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
  • पायलट कैंप के विधायक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

17:35 August 13

  • बसों में सवार होकर कांग्रेस के विधायक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • विधायक दल की बैठक में लेंगे भाग
  • इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल और सचिन पायलट के बीच में चल रही है बैठक
  • सचिन पायलट के कहने के बाद ही पायलट कैम्प के विधायक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री आवास

17:35 August 13

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दिखी सक्रियता
  • शाम 5:30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से करेगी शिष्टाचार भेंट
  • वसुंधरा राजे ने लिया है राज्यपाल से मिलने का समय
  • लंबे अरसे बाद जयपुर लौटी है वसुंधरा राजे लिहाजा राज्यपाल से करेगी शिष्टाचार भेंट
  • उन्हीं सुबह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्य के निवास पहुंचकर की थी मुलाकात
  • करीब आधा घंटा तक दोनों नेताओं के बीच हुई थी मंत्रणा
  • सियासी मंत्रणा के निकाले जा रहे हैं कई मायने
  • वही यह मुलाकातें राजे की सक्रियता की और कर रही है इशारा

16:32 August 13

गहलोत से मिलने पहुंचे पायलट

पिछले 15 दिनों से अधिक समय से जारी तनातनी के बाद अब कांग्रेस पार्टी के विधायक एकजुट होते दिख रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. गौतलबह है कि कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक से आधा घंटा पहले गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.

15:25 August 13

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

  • प्रदेश सरकार में भारी विरोधाभास है
  • यह सरकार कितने दिन चलेगी इसके भविष्य के बारे में नहीं कहा जा सकता
  • उन्होंने कहा जिस प्रकार की मशक्कत की है वह शायद विश्वास मत प्रस्ताव रखें.
  • हम भी पूरी तरह तैयार है अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए
  • इस सरकार का नैतिक स्तर गिर चुका है

15:10 August 13

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव : कटारिया

भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. गुरुवार को भाजपा नेता और विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि भाजपा अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.

14:06 August 13

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 4.30 बजे

प्रदेश में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होगा. जिसमें गहलोत सरकार 14 अगस्त को विश्वास मत प्रस्ताव लेकर आएगी. इसीलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल फेयरमाउंट में बाड़ेबंदी में रखा है. वहीं गुरुवार को शाम 4.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है. इससे पहले सीएम गहलोत और पायलट की मुलाकात होने की संभावना है.

14:05 August 13

सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई जारी

कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि राजस्थान विधानसभा का एजेंडा अभी तक फाइनल नहीं है.  

कोर्ट ने कहा कि कॉन्फिडेंस मोशन के बारे में पूछा जा रहा है. इस पर सिब्बल ने कहा कि यह बाद में तय किया जाना है. आज का सवाल यह नहीं है.  

स्पीकर का आदेश पिछले सितंबर में आया. यह याचिका मार्च में दायर हुई. उन्होंने इतने लंबे समय का इंतजार किया. अब वे जल्दी में हैं.  

  • अगर एजेंडा पर कोई कॉन्फिडेंस मोशन है तो मैं आपके लॉर्डशिप से पूछ और बता सकता हूं.
  • उनकी याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया गया है. वहां कानूनी प्रस्तुतियां, जो हम कर रहे हैं. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है.
  • SC-- हम किसी भी आदेश को पारित करने से पहले साल्वे को सुनना चाहते हैं.
  • सिब्बल-- यह मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है और कोई भी आदेश यहां पारित किया जा सकता है.
  • दिलावर पक्ष - हम अयोग्यता याचिका ले गए. जिसे अस्वीकार कर दिया गया. स्पीकर ने मेरी याचिका को खारिज करते हुए अपना दिमाग नहीं लगाया. वे कल विश्वास मत मांग रहे होंगे
  • सिब्बल-- वर्तमान में विश्वास प्रस्ताव के लिए कोई एजेंडा नहीं है
  • जस्टिस अरुण मिश्रा-- किसी भी एजेंडे की आवश्यकता नहीं है।
  • SC ने कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. क्या यह एजेंडे पर है? अगर अविश्वास मत नहीं है तो आदेश की जरूरत नहीं.
  • सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. स्पीकर से पूछताछ की है.
  • राजस्थान विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति एजेंडा तय करने के लिए कल सुबह 10 बजे बैठक करने वाली है. सभी विपक्षी दलों को बीएसी की बैठक में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
  • कुछ समय के लिए सुनवाई टली

14:02 August 13

अशोक गहलोत का ट्वीट

  • हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.
  • कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में डेमोक्रेसी को बचाने की है, पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश के हित में, प्रदेश के हित में, प्रदेशवासियों के हित में और लोकतंत्र के हित में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी का जो दुरूपयोग हो रहा है ये डेमोक्रेसी को कमजोर करने का बहुत डेंजरस गेम है।
  • मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एन्ड फॉरगिव की भावना के साथ सेव डेमोक्रेसी हमारी प्रायोरिटी होनी चाहिए. देश में वन बाई वन चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की जो साजिश चल रही है, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह टॉपल की जा रही हैं.

13:36 August 13

भाजपा विधायक सिंघवी का बयान

  • भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी  का बयान
  • कहा- वसुंधरा राजे ही हमारी लीडर
  • प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सतीश पूनिया की बात मानना हमारी जिम्मेदारी

13:23 August 13

हाईकोर्ट में सुनवाई पर बहस रही अधूरी

  • आज बहस अधूरी
  • कल सुबह फिर होगी
  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट में आज बहस रही अधूरी
  • कल सुबह फिर होगी बहस

13:22 August 13

सुप्रीम कोर्ट में बसपा विधायकों के दल-बदल मामले में सुनवाई जारी

  • राजस्थान विधानसभा का एजेंडा अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, अदालत ने स्पीकर से जांच करने के लिए कहा कि क्या विश्वास प्रस्ताव की संभावना है
  • SC- हम पूछ रहे हैं कि क्या विश्वास प्रस्ताव है
  • सिब्बल-- जो बाद में तय किया जाएगा, यह आज का सवाल नहीं है.
  • स्पीकर का आदेश पिछले साल सितंबर में था. यह याचिका मार्च में दायर की गई थी. उन्होंने इतने लंबे समय तक इंतजार किया. अब वे जल्दी में हैं.
  • अगर एजेंडा पर कोई कॉन्फिडेंस मोशन है तो मैं आपके लॉर्डशिप से पूछ और बता सकता हूं.
  • उनकी याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया गया है. वहां कानूनी प्रस्तुतियां, जो हम कर रहे हैं. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट कर रहा है.
  • SC-- हम किसी भी आदेश को पारित करने से पहले साल्वे को सुनना चाहते हैं.
  • सिब्बल-- यह मामला हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है और कोई भी आदेश यहां पारित किया जा सकता है.
  • दिलावर पक्ष - हम अयोग्यता याचिका ले गए. जिसे अस्वीकार कर दिया गया. स्पीकर ने मेरी याचिका को खारिज करते हुए अपना दिमाग नहीं लगाया. वे कल विश्वास मत मांग रहे होंगे
  • सिब्बल-- वर्तमान में विश्वास प्रस्ताव के लिए कोई एजेंडा नहीं है
  • जस्टिस अरुण मिश्रा-- किसी भी एजेंडे की आवश्यकता नहीं है।
  • SC ने कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या राजस्थान सरकार कल विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. क्या यह एजेंडे पर है? अगर अविश्वास मत नहीं है तो आदेश की जरूरत नहीं.
  • सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया एजेंडा अभी तय नहीं हुआ है. स्पीकर से पूछताछ की है.
  • राजस्थान विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति एजेंडा तय करने के लिए कल सुबह 10 बजे बैठक करने वाली है. सभी विपक्षी दलों को बीएसी की बैठक में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
  • कुछ समय के लिए सुनवाई टली

13:22 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • कोर्ट ने विधायकों के वकील को कहा
  • आज आधे दिन का ही है कोर्ट
  • जल्दी पूरी करें बहस
  • हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राजीव धवन का वीडियो हुआ बंद
  • लेकिन उसके वापस आते ही
  • कोर्ट ने चुटकी लेते हुए पूछा
  • आपने वीडियो जानबूझकर बंद किया था या नहीं
  • पिछली सुनवाई में धवन का हुक्का पीने का वीडियो हुआ था वायरल

13:21 August 13

बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे आरएलपी विधायक
  • पुखराज गर्ग की अध्यक्षता में पहुंचे तीनों विधायक
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुए शामिल
  • हालांकि गुरुवार को आरएलपी विधायक दल की हो चुकी है बैठक

13:21 August 13

बसपा विधायकों का मामला

  • बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला
  • विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन कर रहे पैरवी

13:21 August 13

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित

  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4:30 बजे प्रस्तावित
  • इससे पहले होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुलाकात
  • केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद
  • गहलोत पायलट मुलाकात के बाद ही होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

13:21 August 13

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

  • भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
  • विधायक दल की बैठक में पहुंचे 72 में से 71 भाजपा विधायक
  • विधायक सिद्धि कुमारी बैठक में नहीं हुई शामिल

13:20 August 13

भाजपा विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

  • वसुंधरा राजे पहुंची भाजपा मुख्यालय
  • बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल
  • कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे प्रदेश भाजपा मुख्यालय
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने की अगवानी

13:20 August 13

बसपा विधायकों का मामला

  • बसपा की ओर से अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने कोर्ट को कहा
  • आज आधे दिन का ही है कोर्ट
  • ऐसे में सभी वकीलों को मिलना चाहिए बहस का मौका

13:20 August 13

महेश जोशी का बयान

  • मुख्य सचेतक महेश जोशी होटल फेयरमाउंट से निकले होटल फेयरमाउंट से निकले
  • मीडिया से बातचीत में महेश जोशी ने कहा
  • आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक दल की होगी बैठक, समय और स्थान नहीं है अभी तय
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी बैठक, सभी विधायक होंगे बैठक में शामिल
  • केसी वेणुगोपाल के जयपुर आगमन पर कहा- वह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं
  • विधायकों से मेल-मुलाकात के लिए आ सकते हैं
  • कांग्रेस में नहीं है कोई खेमेबाजी
  • सभी विधायक एकजुट हैं
  • भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर कहा
  • वो अपनी रणनीति बनाएं, हम अपनी रणनीति बना रहे हैं

13:20 August 13

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे जयपुर
  • इंडिगो की फ्लाइट से आये जयपुर
  • तोमर को रिसीव करने विधायक कालीचरण सराफ आए एयरपोर्ट
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जयपुर एयरपोर्ट से रवाना
  • जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय के लिए हुए रवाना

13:19 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • स्पीकर की ओर से अधिवक्ता ने अदालत से कहा
  • हाइकोर्ट को नहीं है मामले पर सुनवाई के क्षेत्राधिकार
  • संविधान ने स्पीकर को ही दिया है यह अधिकार
  • स्पीकर की ओर से कपिल सिब्बल कर रहे हैं पैरवी
  • स्पीकर के अंतरिम आदेश का नही हो सकता ज्यूडिशियल रिव्यू
  • स्पीकर के अंतरिम आदेश पर हाइकोर्ट का ज्यूडिशियल रिव्यू का अधिकार नहीं होने को लेकर स्पीकर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की नजीरें की जा रही पेश
  • कपिल सिब्बल ने कहा- बसपा विधायकों का विलय प्रशासनिक व्यवस्था है, ज्यूडिशियल प्राधिकरण जैसे कार्य नहीं किया

13:19 August 13

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का मामला

  • हाई कोर्ट में शुरू हुई मामले की सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ में हुई सुनवाई
  • आज अदालत सुनवाई के बाद स्टे एप्लीकेशन पर दे सकती है फैसला
  • मंगलवार को मामले में सुनवाई रह गई थी अधूरी
  • बसपा और मदन दिलावर की स्टे एप्लीकेशन पर होगी सुनवाई
  • दोनों ने स्पीकर के 18 सितम्बर 2019 के विलय के आदेश को दी है चुनौती

13:19 August 13

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट की एकलपीठ में सुनवाई  शुरू
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में  सुनवाई शुरू

13:18 August 13

बसपा विधायकों के दल बदल मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

  • बसपा विधायकों के दल बदल का मामला
  • हाइकोर्ट की एकलपीठ में होगी सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
  • स्पीकर की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल रखेंगे पक्ष
  • मंगलवार को रही थी मामले पर बहस अधूरी

13:16 August 13

भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान

  • कांग्रेस के घमासान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
  • आखिर कब तक पिसती रहेगी जनता कांग्रेस के झगड़े में
  • पहले एक गुट गया था दिल्ली अब सूचना दूसरा गुट भी दिल्ली जाने की तैयारी में

13:06 August 13

राजस्थान सियासी घमासान

  • भाजपा विधायक दल की बैठक आज
  • 11 बजे भाजपा मुख्यालय में शुरू होगी बैठक
  • बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना देर रात जयपुर पहुंचे
  • वहीं राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव 11 बजे पहुंचेंगे जयपुर
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के आने को लेकर अब तक संशय
Last Updated : Aug 13, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.