अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि मैं पीएम को पत्र लिखूंगा. पीएम को मुख्यमंत्रियों के साथ फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी चाहिए. एक दिन की बैठक में कई मुख्यमंत्री अपनी बात ठीक ढंग से रख नहीं पाते इसलिए पीएम को कम से कम दो दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी चाहिए. सीएम ने कहा कि राज्यों का रेवेन्यू 40 प्रतिशत पर आ गया है. इसलिए केंद्र को चाहिए कि वो राज्यों के साथ बात करे और राज्यों की जरूरतों को पूरा करें. राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर सीएम ने कहा कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. उतने ही ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. राजस्थान में डेथ रेट दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी है.
राम मंदिर और बीएसपी पर क्या बोले गहलोत
मुख्यमंत्री ने राम मंदिर को लेकर कहा कि, मंदिर के मामले में फैसला भले ही कोर्ट का हो, लेकिन इन्होंने (बीजेपी) इसका राजनीतिक फायदा उठाया है. ऐसे में जनता सब देख रही है. गहलोत ने कहा कि मायावती को सीबीआई का डर है. हमने कानून के तहत बीएसपी के विधायकों का विलय कराया. बीएसपी के सभी 6 विधायकों ने अपनी मर्जी से कांग्रेस में विलय किया है. जो बीजेपी को गलत लगता है. लेकिन जब बीजेपी में दूसरी पार्टी के विधायक विलय करते हैं तो वो सही कैसे हो जाता है.