राजस्थान में राजनीति और मौसम का मिजाज हर गुजरते दिन के साथ बदल रहा है. लम्बे समय से बारिश के इंतजार के बाद गुलाबी नगरी में शुक्रवार को जमकर मेघ बरसे. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. बीती रात से ही जिले में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. जो सुबह तक जारी रही. वहीं 9 बजे के बाद हुई मूसालधार बारिश ने पूरे शहर को तर-बतर कर दिया. सड़कें पानी से पूरी तरह से लबालब हो चुकी हैं.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
14 से 17 अगस्त तक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, नागौर, पाली और जालोर में भारी बारिश हो सकती है.