नई दिल्ली : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के अंदर आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण यह निर्णय लिया है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी राज्य में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की ट्रेन टिकट रद करने का आदेश दिया है.
टिकट शुल्क में बिना किसी अतिरिक्त कटौती के यात्रियों को पैसा पूरा वापस किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के एक आदेश में कहा है, 'महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को सूचित किया है कि राज्य के भीतर अंतरजनपदीय यात्रा निषिद्ध है. इसलिए, यह वांछित है कि सभी यात्रियों के टिकट, जिनका स्टेशन महाराष्ट्र राज्य के भीतर आते हैं, रद कर दिए जाएं और बिना किसी शुल्क के कटौती के वापसी कर दिया जाए.'
![Railways order on intra state journey in maharashtra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/nat-railwaysorder-21052020-niyamika_21052020194237_2105f_1590070357_870.jpg)
यात्रियों को यह संदेश भी दे दिया गया है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र राज्य के भीतर यात्रा के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के कारण आपका टिकट रद कर दिया गया है और शुल्क वापस भी कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में संक्रमित मामलों में भयंकर बढ़ोतरी देखी गई है. लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक ताजा मामलों की रिपोर्ट आई है.
राज्य सरकार ने रेलवे से यह भी कहा है कि इंट्रा-स्टेट बुकिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक जून से, दैनिक आधार पर 200 गैर-एसी ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है.
इससे पहले आज केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग अगले दो-तीन दिनों में फिर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए मंत्रालय एक प्रोटोकॉल तैयार कर रहा है.