नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने भी अपनी उत्पादन इकाई को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि, प्रबंधन ने उत्पादन इकाइयों को कुछ जरूरी चीजों के उत्पादन के लिए तैयार रहने को कहा है. इन चीजों में चिकित्सा से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
रेलवे प्रबंधन ने उत्पादन इकाइयों में चिकित्सा संबंधी सामग्री के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा रेलवे ने EXIM टर्मिनल पर खाली कंटेनर को ले जाने के दौरान टैरिफ न लगने की बात कही है. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि टर्मिनल हैंडलिंग और कोई अन्य शुल्क संबंधित टर्मिनलों पर अलग से लगाया जाएगा.
पोर्ट संबंधी कोई भी चार्ज ग्राहक द्वारा वहन किया जाएगा.