नई दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!
बता दें कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. ऐसे में राहुल गांधी केंद्र को घेरते हुये यह सवाल कर रहे हैं कि क्यों सरकार चीन मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है. केंद्र को निशाना बनाते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!
पढ़ें : इजराइली दूतावास विस्फोट: मोबाइल डाटा, सीसीटीवी फुटेज, इंटरनेट कॉल की जांच जारी
बता दें कि चीन औऱ भारत के बीच 25 जनवरी को 9वें दौर की वार्ता हुई. हालांकि, पिछले दौर की बातचीत की ही तरह यह भी बेनतीजा रही. वार्ता के कुछ ही समय बाद सिक्किम के नाकुला में चीनी सैनिकों के घुसपैठ की खबरें सामने आईं.