ETV Bharat / bharat

भाजपा की केंद्रीय टीम में जगह नहीं मिलने से राहुल सिन्हा नाखुश

बीजेपी की केंद्रीय टीम से राहुल सिन्हा को हटा दिया गया है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया गया है जिससे वे नाखुश नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

rahul sinha
राहुल सिन्हा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:00 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय इकाई के संगठन में फेरबदल के बाद उसकी बंगाल इकाई में असंतोष सामने आया. इसके बाद राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए गए राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिस पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह पुरस्कार है.

सिन्हा ने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं पार्टी से पिछले 40 साल से जुड़ा हूं. आज पार्टी ने मुझे यह पुरस्कार दिया. उसने उन नेताओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुझे हटाया तो तृणमूल कांग्रेस से आए हैं.'

संभवत: उनका इशारा मुकुल रॉय और अनुपम हजारा की ओर था जो पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

सिन्हा ने कहा, 'मैं अपने अगले कदम की घोषणा करने से पहले 10-12 दिन इंतजार करूंगा.'

लगातार दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे सिन्हा को 2015 में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था.

पढ़ें :- कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए भाजपा नेतृत्व ने राय को उपाध्यक्ष एवं हजारा को सचिव नियुक्त किया है.

सिन्हा के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'पार्टी ने एक निर्णय लिया है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन मुझे लगता है कि यह गलत धारणा है कि पुराने लेागों को हटा दिया गया है. शायद उन्हें किसी और तरीके से समायोजित किया जाए.'

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय इकाई के संगठन में फेरबदल के बाद उसकी बंगाल इकाई में असंतोष सामने आया. इसके बाद राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए गए राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिस पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह पुरस्कार है.

सिन्हा ने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं पार्टी से पिछले 40 साल से जुड़ा हूं. आज पार्टी ने मुझे यह पुरस्कार दिया. उसने उन नेताओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुझे हटाया तो तृणमूल कांग्रेस से आए हैं.'

संभवत: उनका इशारा मुकुल रॉय और अनुपम हजारा की ओर था जो पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

सिन्हा ने कहा, 'मैं अपने अगले कदम की घोषणा करने से पहले 10-12 दिन इंतजार करूंगा.'

लगातार दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे सिन्हा को 2015 में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था.

पढ़ें :- कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए भाजपा नेतृत्व ने राय को उपाध्यक्ष एवं हजारा को सचिव नियुक्त किया है.

सिन्हा के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'पार्टी ने एक निर्णय लिया है. मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन मुझे लगता है कि यह गलत धारणा है कि पुराने लेागों को हटा दिया गया है. शायद उन्हें किसी और तरीके से समायोजित किया जाए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.