ETV Bharat / bharat

'हाउडी मोदी' पर राहुल का कटाक्ष, कहा- मोदी जी, अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है? - अमेरिका में हाउडी मोदी

ह्यूस्टन में होने वाली रैली 'हाउडी मोदी' में पीएम मोदी के भाग लेने की चर्चा हर ओर है. राहुल गांधी ने भी इसका जिक्र करते हुए एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछा कि 'मोदी जी, 'हाउडी' इकॉनमी डूइंग. पीएम मोदी ने आगे क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:06 AM IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को मोदी को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में बताना चाहिए.

बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया. भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रकाशित एक खबर का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी, 'हाउडी' इकॉनमी डूइंग (अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है)? फिलहाल यह अच्छी नहीं दिखाई पड़ती.'

rahul gandhi etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट.

गौरतलब है कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: जानें, क्या है हाउडी मोदी और कहां लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है. खबर में कहा गया है कि कम हो रहे भरोसे के कारण पिछले तीन महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं.

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को मोदी को देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में बताना चाहिए.

बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया. भारत की अर्थव्यवस्था पर प्रकाशित एक खबर का हवाला देते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी, 'हाउडी' इकॉनमी डूइंग (अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है)? फिलहाल यह अच्छी नहीं दिखाई पड़ती.'

rahul gandhi etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट.

गौरतलब है कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 50,000 भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं.

पढ़ें: जानें, क्या है हाउडी मोदी और कहां लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है. खबर में कहा गया है कि कम हो रहे भरोसे के कारण पिछले तीन महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL41
RAHUL-PM-ECONOMY
'Howdy economy...Ain't too good it seems': Rahul's swipe at Modi ahead of US event
         New Delhi, Sep 18 (PTI) Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday took a swipe at Prime Minister Narendra Modi over the state of the economy, saying it seems that it is not too good.
         He took to Twitter to say this ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to the United States, where he will address Indian Americans at a function "Howdy Modi". US President Donald Trump will join Modi at the event in Houston.
          "'Howdy' economy doin', Mr Modi? Ain't too good it seems," he said on Twitter, using the hashtag "HowdyEconomy".
         The Congress has been attacking the Modi government over the slowdown in the economy and has criticised it for its economic policies. PTI SKC SKC
SMN
SMN
09181859
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.