ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष से पश्चिम बंगाल में लेफ्ट के साथ गठबंधन पर वार्ता करेंगे - leaders of Bengal Congress to discuss alliance

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अपनी कमर कस ली है. उन्होंने चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के कांग्रेस नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की.

rahul meeting
राहुल गांधी
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 2:16 PM IST

कोलकाता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की और 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, दोनों दलों के बीच सीटों के तालमेल के बारे में राहुल ने जानकारी ली. बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी का वाम दलों के साथ गठबंधन की वकालत की, लेकिन सीटों के बंटवारे के मसले पर कुछ वरिष्ठ सदस्यों की राय अलग थी.

19 सीटों पर मिली सफलता
कुछ सदस्यों ने कहा कि, किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले पार्टी को हालिया संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों से सबक लेना चाहिये, जहां पार्टी को केवल 19 सीटों पर सफलता मिली. प्रदेश में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

पढ़ें: किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गुजारी रात, आज की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, हमने राहुल गांधी जी से कहा कि पूरी प्रदेश इकाई राज्य में वाम दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा को हराने के ​लिये वाम-कांग्रेस गठजोड़ सबसे बेहतर विकल्प है.

कोलकाता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की और 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वाम दलों के साथ गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, दोनों दलों के बीच सीटों के तालमेल के बारे में राहुल ने जानकारी ली. बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी का वाम दलों के साथ गठबंधन की वकालत की, लेकिन सीटों के बंटवारे के मसले पर कुछ वरिष्ठ सदस्यों की राय अलग थी.

19 सीटों पर मिली सफलता
कुछ सदस्यों ने कहा कि, किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले पार्टी को हालिया संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों से सबक लेना चाहिये, जहां पार्टी को केवल 19 सीटों पर सफलता मिली. प्रदेश में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

पढ़ें: किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर गुजारी रात, आज की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति

सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, हमने राहुल गांधी जी से कहा कि पूरी प्रदेश इकाई राज्य में वाम दलों के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा को हराने के ​लिये वाम-कांग्रेस गठजोड़ सबसे बेहतर विकल्प है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.