तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में वायनाड जिले के कलपेट्टा में गुरुवार को संविधान बचाओ मार्च की अगुवाई करेंगे. राज्य में कांग्रेस के सांसद और विधायक सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नये बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की अगुवाई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में मार्च का आयोजन कर रहे हैं.
वायनाड में ‘संविधान बचाओ मार्च’ होगा, जबकि राज्य के 13 ज़िलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ‘मानवों के ज़रिए भारत का नक्शा” बनाएगा. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग देश का मानचित्र बनाएंगे.
यह भी पढ़ें -दिल्ली चुनाव प्रचार से कांग्रेस के बड़े चेहरे गायब, भाजपा और आप ने झोंकी ताकत
वायनाड में गांधी की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, केसी वेणुगोपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य ए के एंटोनी राज्य की राजधानी में मानवों के ज़रिए (भारत का) नक्शा बनाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.