ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: अमेठी में राहुल गांधी ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है और इससे ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष व प्रत्याशी राहुल गांधी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी व बहन प्रियंका भी मौजूद रहीं.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 2:05 PM IST

अमेठी में नामांकन पत्र दाखिल करते राहुल गांधी.

अमेठी: लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (बुधवार) अमेठी से नामांकन दखिल किया. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा भी राहुल के साथ रहे.

ani twitter rahul gandhi etvbharat
ट्वीट सौ (एएनआई ट्विटर)

राहुल सुबह दस बजे संजय गांधी अस्पताल के मैदान के बने हैलीपेड पर विशेष विमान से उतरे, जहां उनके साथ में मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी थीं. मुंशीगंज में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया गया.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आते ही अमेठी में मेगा रोड शो किया गया. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. अमेठी की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता 72 हजार के झंडों के साथ पहुंचे थे. झंडों पर न्याय योजना के बारे में छपा हुआ था और 72 हजार लिखा था.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.


यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, अमेठी में राहुल गांधी के रोड शो में नहीं पहुंची थीं. रोड शो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ट्रक पर तैनात रहे. रोड शो के ट्रक पर प्रियंका गांधी के बेटे रिहान, बेटी मियारा भी मौजूद रहे.

rahul road show etvbharat
राहुल का रोड शो.

राहुल ने लगभग दो घंटे तक रोड शो करने के बाद नामांकन किया.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.

वहीं, कांग्रेस प्रेमियों ने अमेठी में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगाए..

'चौकीदार चोर है' के नारे लगाते कांग्रेसी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. पिछली बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था.

राहुल के रोड शो की तस्वीर.

इस लोकसभा चुनाव में भी उनके सामने स्मृति ईरानी हैं.

अमेठी: लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (बुधवार) अमेठी से नामांकन दखिल किया. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा भी राहुल के साथ रहे.

ani twitter rahul gandhi etvbharat
ट्वीट सौ (एएनआई ट्विटर)

राहुल सुबह दस बजे संजय गांधी अस्पताल के मैदान के बने हैलीपेड पर विशेष विमान से उतरे, जहां उनके साथ में मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी थीं. मुंशीगंज में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया गया.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आते ही अमेठी में मेगा रोड शो किया गया. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. अमेठी की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता 72 हजार के झंडों के साथ पहुंचे थे. झंडों पर न्याय योजना के बारे में छपा हुआ था और 72 हजार लिखा था.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.


यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, अमेठी में राहुल गांधी के रोड शो में नहीं पहुंची थीं. रोड शो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ट्रक पर तैनात रहे. रोड शो के ट्रक पर प्रियंका गांधी के बेटे रिहान, बेटी मियारा भी मौजूद रहे.

rahul road show etvbharat
राहुल का रोड शो.

राहुल ने लगभग दो घंटे तक रोड शो करने के बाद नामांकन किया.

rahul road show etvbharat
रोड शो के दौरान राहुल.

वहीं, कांग्रेस प्रेमियों ने अमेठी में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगाए..

'चौकीदार चोर है' के नारे लगाते कांग्रेसी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. पिछली बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था.

राहुल के रोड शो की तस्वीर.

इस लोकसभा चुनाव में भी उनके सामने स्मृति ईरानी हैं.

Intro:Body:

sdgg


Conclusion:
Last Updated : Apr 10, 2019, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.