नई दिल्ली : हरियाणा में 21 अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ बीजेपी के शीर्ष नेता जहां तूफानी प्रचार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 अक्टूबर को नूह जिले से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. हरियाणा के साथ महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को ही चुनाव होने हैं और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली से सड़क मार्ग से दक्षिण हरियाणा में स्थित नूह पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य के कांग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श के बाद इस मीटिंग को अंतिम रूप दिया गया है.
बता दें कि नूह मेवात क्षेत्र का जिला मुख्यालय है और गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
राहुल हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र में भी 13 व 15 अक्टूबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उसने महिलाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, शिक्षित बेरोजगारों के लिए भत्ता देने के साथ-साथ सत्ता में आने के 24 घंटों के अंदर किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया है.
इसके अलावा पार्टी ने मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के खिलाफ कड़ा कानून लाने, बिजली दर घटाने और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ कदम उठाने का भी वादा किया है.
पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, आरे कॉलोनी का जिक्र नहीं
पार्टी ने पड़ोसी पंजाब की तर्ज पर अधिकतम दो एकड़ जमीन वाले किसानों को निशुल्क बिजली देने का भी वादा किया है. ज्ञातव्य है कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में फसल नष्ट होने या सूखा की स्थिति में किसानों को प्रति एकड़ 12,000 रुपये देने का भी वादा किया है. पार्टी ने महिलाओं की सम्पत्ति पर गृहकर में 50 फीसदी की छूट देने का भी वादा किया है.
इस बीच कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि पार्टी ने कक्षा एक से हाईस्कूल तक के अनुसूचित जाति (एससी) तथा अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष और 11 से 12वीं तक के छात्रों को 15,000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति देने का भी वादा किया है.