नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक लेख का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है. राहुल ने सवाल किया कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा है और हमारी जमीन पर कब्जा किया है. इसके बावजूद चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के बाद से विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर है. इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी को सरेंडर मोदी बताया था.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पीएम को बताया 'सरेंडर मोदी', बीजेपी हमलावर
बता दें, गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्वी लद्दाख में न कोई सीमा में घुसा और न ही कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है.
उन्होंने आगे कहा था कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वह सबक सिखाकर कर गए हैं. उनका एक शौर्य और ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा.
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं