ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की अपील- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक साथ उठाएं आवाज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा तेल की बढ़ती कीमतों को सरकार का सबसे गलत काम बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार छोटे वर्ग के लोगों को राहत देने की बजाय कुछ खास लोगों को ही फायदा दिया जा रहा है. सरकार से अनुरोध है कि वह तेल की कीमत कम करके आम जनता को राहत दे.

rahul gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आइए हम सब मिलकर एक साथ आवाज उठाएं, जिससे सरकार को तेल की कीमतों को कम करना पड़े.

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी, बेरोजगारी और 'आर्थिक तूफान' के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.

पेट्रोल-डीजल के दामों पर बोलते राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'कोरोना, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान आया हुआ है. इस तूफान से सबको नुकसान हुआ है. अमीरों को चोट लगी है, गरीबों को चोट लगी, गरीबों और मजदूरों को चोट लगी है, लेकिन सबसे ज्यादा दर्द मजदूरों, किसानों, मध्य वर्ग और वेतन भोगी वर्ग को हुआ है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमने कहा था कि इन वर्गों की सरकार को आर्थिक मदद करनी पड़ेगी. हमने सुझाव दिया था कि 'न्याय' योजना की तर्ज पर हर गरीब आदमी के खाते में कुछ महीने के लिए सीधे पैसे डालिए. इसके साथ ही एमएसएमई के लिए पैकेज का आग्रह भी किया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीबों और छोटे कारोबारियों को राहत देने के बजाय 15 सबसे अमीरों के कर्ज बट्टे खाते में डाल दिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'सरकार ने सबसे बड़ा गलत काम यह किया कि हाल के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 बार बढ़ोतरी की. इससे कमजोर और गरीब लोगों को सीधी चोट की गई.'

पढ़ें : पेट्रोल और डीजल की बढ़ीं कीमतें वापस ले मोदी सरकार : सोनिया गांधी

उन्होंने कहा, 'कच्चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है. हमने यह मांग की है कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को भी तत्काल वापस लिया जाए.'

गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आइए हम सब मिलकर एक साथ आवाज उठाएं, जिससे सरकार को तेल की कीमतों को कम करना पड़े.

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी, बेरोजगारी और 'आर्थिक तूफान' के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.

पेट्रोल-डीजल के दामों पर बोलते राहुल गांधी

उन्होंने कहा, 'कोरोना, बेरोजगारी और आर्थिक तूफान आया हुआ है. इस तूफान से सबको नुकसान हुआ है. अमीरों को चोट लगी है, गरीबों को चोट लगी, गरीबों और मजदूरों को चोट लगी है, लेकिन सबसे ज्यादा दर्द मजदूरों, किसानों, मध्य वर्ग और वेतन भोगी वर्ग को हुआ है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमने कहा था कि इन वर्गों की सरकार को आर्थिक मदद करनी पड़ेगी. हमने सुझाव दिया था कि 'न्याय' योजना की तर्ज पर हर गरीब आदमी के खाते में कुछ महीने के लिए सीधे पैसे डालिए. इसके साथ ही एमएसएमई के लिए पैकेज का आग्रह भी किया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीबों और छोटे कारोबारियों को राहत देने के बजाय 15 सबसे अमीरों के कर्ज बट्टे खाते में डाल दिए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'सरकार ने सबसे बड़ा गलत काम यह किया कि हाल के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 बार बढ़ोतरी की. इससे कमजोर और गरीब लोगों को सीधी चोट की गई.'

पढ़ें : पेट्रोल और डीजल की बढ़ीं कीमतें वापस ले मोदी सरकार : सोनिया गांधी

उन्होंने कहा, 'कच्चे तेल की कीमत लगातार गिर रही है. हमने यह मांग की है कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को भी तत्काल वापस लिया जाए.'

गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.