नई दिल्ली : बलात्कार पर कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमलों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देश में 'हिंसा फैलाने' का आरोप भी लगाया.
गौरतलब है कि बलात्कार पर राहुल की कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया.
राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'जहां तक माफी की बात है तो मैं कभी इनसे माफी मांगने वाला नहीं हूं.' कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ' मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने क्या बोला. नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया' होगा. हमने सोचा कि अखबारों में 'मेक इन इंडिया' दिखाई देगा, लेकिन आज जब हम अखबार खोलते हैं तो हमें सब जगह 'रेप इन इंडिया' दिखाई देता है.'
इस बीच कांग्रेस नेता व दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर वे भी भाजपा पर हमलावर दिखीं. बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा कुछ गंभीर नजर नहीं आ रही.
साथ ही यह भी कहा कि यूपीए सरकार द्वारा निर्भया मामले के बाद फंड आवंटित किया गया था. लेकिन भाजपा राज में इस फंड का इस्तेमाल सही जगह होने की बजाय विज्ञापनों में किया जा रहा है.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा, भाजपा शासित एक भी राज्य नहीं है जहां दिनभर महिलाओं पर अत्याचार नहीं होते.' उन्होंने कहा, 'मुख्य मुद्दा आज यह है कि भाजपा ने और मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर को जलाया है. उस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए मोदी जी और भाजपा मुझे लेकर यह बोल रहे हैं.'
राहुल ने ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'नरेन्द्र मोदी जी हिंसा का प्रयोग करते है, हिंसा फैलाते हैं और आज पूरे देश में हिंसा है. महिलाओं पर हिंसा हो रही है. उत्तर पूर्व राज्यों में हिंसा हो रही है. कश्मीर में हिंसा हो रही है.'
राहुल ने अर्थव्यवस्था को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के हवाले से कहा कि अमेरिका और यूरोप में हिन्दुस्तान की बात नहीं हो रही है और जब बात होती है तो अर्थव्यवस्था की नहीं होती, अत्याचार, विभाजन, हिंसा..इन चीजों की होती है.
राहुल की टिप्पणी पर संसद में जोरदार हंगामा
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को यह जवाब भी देना चाहिए कि उन्होंने हिन्दुस्तान की 'अर्थव्यवस्था को क्यों नष्ट कर दिया? युवाओं के रोजगार क्यों छीन लिए?' राहुल ने ट्वीट किया, 'मोदी को माफी मांगनी चाहिए. पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए. मैं एक क्लिप अटैच कर रहा हूं.' ट्वीट के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी के भाषण का एक क्लिप साझा किया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे फोन पर क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' कह रहे हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्नाव में भाजपा के विधायक पर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे. पीड़िता की गाड़ी के साथ दुर्घटना घटी. 'नरेन्द्र मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा. कोई कार्रवाई नहीं हुई.'